खारिश यानी इचिंग के कई कारण हो सकते हे जैसे ड्राय स्किन, किसी इंसेक्ट का काटना, एलर्जी आदि। आमतौर पर, खुजली होना सामान्य हैं हालांकि कई बार इसकी वजह कई हेल्थ या स्किन कंडीशंस भी हो सकती हैं। किंतु, क्या आप जानते हैं कि जिस इचिंग को हम सामान्य मान रहे हैं, उसका कारण कैंसर भी हो सकता हैं? सुनने में थोड़ा अजीब और डरावना लग सकता हैं, लेकिन यह बिलकुल सच हैं। आज हम इची स्किन कैंसर (Itchy Skin Cancer) के बारे में बात करेंगे। जानिए इची स्किन के कौन से कारण हो सकते हैं और कैसे बचा जा सकता है इचिंग की इस समस्या से।