केमिकल्सका स्त्राव (Secretion of Chemicals)
ट्यूमर द्वारा स्रावित पदार्थों या ट्यूमर के कारण शरीर द्वारा रिलीज्ड पदार्थ, इचिंग का कारण हो सकते हैं। यह खारिश आमतौर पर टांगों पर गंभीर हो सकती है। इची स्किन कैंसर (Itchy Skin Cancer) के कारणों में साइटोकिन्स (Cytokines), सब्सटांस पी (Substance P), न्यूरोपेप्टाइड (Neuropeptides), प्रोस्टाग्लैंडिंस (Prostaglandins) आदि शामिल हैं। कुछ केमिकल सीधे तौर पर नर्व एंडिंग पर काम करते हैं जिससे खुलजी होती है। हालांकि, अन्य मैसट सेल्स (Mast Cells) और अन्य तंत्रों द्वारा हिस्टामाइन का रिलीज भी खुजली की वजह बन सकते हैं।
और पढ़ें : कौन से हैं दुर्लभ कैंसर? जानिए इनके उपचार के बारे में विस्तार से!
हॉर्मोन्स में बदलाव (Hormonal Changes)
कैंसर या कैंसर के उपचार से जुड़े हार्मोनल बदलाव कुछ मामलों में इचिंग का कारण बन सकता है। महिलाओं में मेनोपॉज के कारण ड्रायनेस हो सकती है, जो खुजली की वजह बन सकती हैं। यही नहीं, हार्मोनल बदलाव के कारण अचानक गर्मी महसूस हो सकती है। यह गर्मी भी पसीने और खारिश का कारण बन सकती है।
अन्य कारण (Other Reasons)
स्किन कैंसर (Skin Cancer) के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं। जैसे जब मेस्ट सेल्स (Mast Cells) कुछ कैंसरस के संपर्क में आते हैं (जब वह पानी में होते हैं) तो ओवरएक्टिव हो सकते हैं। यह ब्लड रिलेटेड कैंसर और मायलोप्रोलिफेरेटिव डिसऑर्डर (Myeloproliferative Disorders) में होना सामान्य है।
कौन से हैं वो कैंसर, जो खुजली का कारण बन सकते हैं? (Cancers That May Cause Itching)
जैसा की पहले ही बताया गया है कि कुछ इची स्किन कैंसर (Itchy Skin Cancer) ऐसे भी हैं, जिनमें अन्य कैंसर की तुलना में इचिंग की समस्या अधिक होती है। यह खुजली कभी-कभी गंभीर भी हो सकती है और कई बार यह गर्म पानी से स्नान या शॉवर लेने के बाद ही होती है। यह कुछ इची स्किन कैंसर (Itchy Skin Cancer) इस प्रकार हैं:
ल्यूकेमिया, लिम्फोमास और मल्टीपल मायलोमा (Leukemias, Lymphomas and Multiple Myeloma)
किसी भी तरह का ब्लड कैंसर इचिंग का कारण बन सकता है। लेकिन इनमें ल्यूकेमिया (Leukemia) और होडग्किन’स लिम्फोमा (Hodgkin’s Lymphoma) सामान्य है।
स्किन कैंसर (Skin Cancer)
स्किन कैंसर सबसे आम इची स्किन कैंसर (Itchy Skin Cancer) है। मेलेनोमा की तुलना में बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal Cell Carcinoma) और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) के साथ खारिश की समस्या होना सामान्य है।