वल्वर लाइकेन स्क्लेरोसस (Vulvar lichen sclerosus) क्रॉनिक इंफ्लामेट्री डर्मेटोसिस है। इस बीमारी के कारण योनी में सफेद पैच या सफेद दाग दिखने लगते हैं। ये सफेद पैच वल्वा और एनस ( vulva and anus) में हो सकते हैं। इस समस्या के कारण व्यक्ति को जलन (Irritation,), खराश (Soreness), डिस्पेर्यूनिया (dyspareunia), यूरीनरी या फीकल इनकॉन्टिनेंस की समस्या हो सकती है। इस बीमारी के कारण जननांग का स्थान थोड़ा सिकुड़ जाता है, जिसके कारण सेक्स, शौच या फिर यूरिन पास करने के दौरान दर्द का एहसास होता है।