स्किन सेल्स में एब्नार्मल ग्रोथ को स्किन कैंसर कहा जाता है जो अक्सर उस स्किन पर होती है, जो सूरज के सीधे संपर्क में आती है। हालांकि, स्किन कैंसर हमारे शरीर के किसी भी भाग की त्वचा को प्रभावित कर सकता है। स्किन कैंसर के जल्दी निदान से इसका उपचार संभव है। इसके अलावा इसके उपचार के लिए डॉक्टर दवाइयों, सर्जरी, थेरेपीज और जीवनशैली में हेल्दी बदलाव की सलाह देते हैं। आज हम बात करने वाले हैं स्किन कैंसर के उपचार में प्रयोग होने वाली एक सर्जरी के बारे में जिसे मोह्स सर्जरी या मोह्स मायक्रोग्राफिक सर्जरी (Mohs Micrographic Surgery) के नाम से जाना जाता है। जानिए क्या है स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी (Skin Cancer Mohs Surgery) और किस तरह से होती है यह सर्जरी?