क्योंकि, सर्जन टिश्यू को रिमूव करने के ठीक बाद भी परिणामों को देखने में सक्षम होते हैं। ऐसे में जब पूरी कैंसर वाली स्किन रिमूव हो जाती है, तो वो आपको घर भेज सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी आपके लिए नियमित फॉलोअप जरूरी है। ताकि, इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि रिकवरी अच्छे से हो रही है। इस सर्जरी के बाद आप बेचैनी, ब्लीडिंग, प्रभावित स्थान पर रेडनेस या सूजन महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में भी आप डॉक्टर से पूछ सकते हैं। डॉक्टर इस घाव को साफ करने और दवा का उपयोग करने के बारे में सब बताएंगे। अब कई लोगों के मन में यह सवाल आ सकता है कि क्या स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी (Skin Cancer Mohs Surgery) के बाद भी कैंसर फिर से हो सकता है? जानिए इस सवाल का जवाब।
Quiz : हेल्दी स्किन के लिए करने चाहिए ये जरूरी उपाय
और पढ़ें : Skin Disorders : चर्म रोग (त्वचा विकार) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
क्या सर्जरी के बाद कैंसर फिर से हो सकता है? (Recurrence of cancer)
स्किन मोह्स सर्जरी को बेसल सेल (Basal Cell) और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) के उपचार के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसकी उपचार दर (Cure Rate) बहुत अधिक है। हालांकि, इसके बाद कैंसर के फिर से होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन, ऐसा हो सकता है। इसलिए, डॉक्टर त्वचा के नए कैंसर की जांच के लिए आपको नियमित जांच की सलाह देंगे। ऐसा साल में दो बार जांच जरूरी है। लेकिन, अगर आपका कैंसर एग्रेसिव टाइप का है, तो साल में इससे अधिक बार जांच की सलाह दी जा सकती है, क्योंकि एग्रेसिव कैंसर की स्थिति में यह जल्दी फिर से हो सकता है। अब जानिए मोह्स सर्जरी के बाद रिकवरी के बारे में।
और पढ़ें : आपके शरीर में दिखने वाले स्किन टैग, हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत…
स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी के बाद जल्दी रिकवरी के लिए कुछ टिप्स (Recovery of Skin Cancer Mohs Surgery)
इस सर्जरी के बाद आप थके हुए महसूस कर सकते हैं। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक आपको रिलेक्स करना है और किसी भी शारीरिक गतिविधि से बचना है, जिसमें झुकना भी शामिल है। इसके साथ ही डॉक्टर आपको अन्य कुछ सलाह भी दे सकते हैं। जानिए जल्दी रिकवरी के लिए आपको क्या करना चाहिए:
- सर्जरी के बाद आपको एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दी जा सकती है, ताकि आपको इंफेक्शन से बचने में मदद मिले।
- सर्जरी वाली जगह को डॉक्टर पट्टी से कवर कर देते हैं। आपको इस पट्टी को 24 से 48 घंटों तक ऐसे ही रहने देना होगा। डॉक्टर आपको बता देंगे कि आपको इस पट्टी को कब रिमूव करना है और घाव की सुरक्षा के लिए आपको क्या करना चाहिए। इस पर आइस पैक लगाने कि सलाह भी दी जा सकती है।
- अगर आपको सर्जरी के बाद कोई भी समस्या व असुविधा हो रही हो तो अपने डॉक्टर से जानें कि इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। इस सर्जरी के बाद थोड़ी बैचेनी और हलकी ब्लीडिंग हो सकती है। लेकिन अगर आप अधिक ब्लीडिंग या अन्य गंभीर समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।
और पढ़ें : आपकी ब्यूटी को बढ़ा सकते हैं ये स्किन के लिए टॉप फैटी एसिड सप्लिमेंट!
स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी से जुड़े जोखिम कौन से हैं? (Risks of Skin Cancer Mohs Surgery)
हर सर्जिकल प्रोसीजर की तरह स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी (Skin Cancer Mohs Surgery) के भी कुछ जोखिम हो सकते हैं। जिनके बारे में रोगी को पता होना चाहिए। यह सामान्य रिस्क फैक्टर्स इस प्रकार हैं:
इसके साथ ही स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी (Skin Cancer Mohs Surgery) के बाद कुछ कॉम्प्लीकेशन्स होना सामान्य नहीं है, लेकिन कुछ लोग इन समस्याओं को भी अनुभव कर सकते हैं:
- सर्जरी वाली जगह पर अस्थायी या स्थायी सुन्नता अगर स्मॉल नर्व एंडिंग (Small Nerve Endings) काटी गई हो।
- यदि ट्यूमर बड़ा है और एक मसल नर्व टूट गई हो तो सर्जरी वाली जगह पर अस्थायी या स्थायी कमजोरी
- प्रभावित जगह में दर्द और खुजली
- एंलार्जड स्कार (Enlarged Scar)

और पढ़ें : स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम : अब आसान है समस्या का समाधान!
स्किन कैंसर मोह्स सर्जरी (Skin Cancer Mohs Surgery) को स्किन कैंसर के इलाज के लिए सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, कैंसर के फिर से होने या अन्य स्किन कैंसर के विकसित होने का थोड़ा जोखिम इसमें भी बना रहता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों में सामान्य स्किन कैंसर का निदान होता है, उनमें अगले पांच सालों के बीच में अन्य स्किन कैंसर के विकसित होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में नियमित जांच और चेकअप जरूरी है ताकि डॉक्टर नए कैंसर को सही समय पर पहचान सकें।