और पढ़ें: हार्ट फेलियर से बचने के लिए किन आयनोट्रोप्स का किया जाता है इस्तेमाल?
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के बारे में पता कैसे लगाया जाता है? (Bacterial endocarditis Diagnosis)
डॉक्टर लक्षण और मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछेंगे और वे कुछ फिजिकल एग्जाम करेंगे। आपको कुछ टेस्ट कराने की जरूरत हो सकती है। जिसमें निम्न शामिल हैं।
ईकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)
इस टेस्ट के जरिए हार्ट के स्ट्रक्चर (Heart structure) का पता लगाने के साथ ही यह कैसे कार्य कर रहा है ये भी पता किया जा सकता है। इस टेस्ट के द्वारा ब्लड फ्लो (Blood flow) के बारे में पता कर लिया जाता है। इसमें साउंड वेव्स के जरिए हार्ट और हार्ट वाल्व की मूविंग पिक्चर ली जाती है। डॉक्टर अलग प्रकार के इकोकार्डियोग्राम का उपयोग एंडोकार्डाइटिस और बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के कारण (Causes of bacterial endocarditis) का पता करने के लिए कर सकते हैं।
कंप्लीट ब्लड काउंट (Complete blood count)
इस टेस्ट के जरिए डॉक्टर ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं के बारे में पता लगाता है। जिसमें रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells), व्हाइट ब्लड सेल्स (White blood cells) और प्लेटलेट्स शामिल हैं। अगर ब्लड टेस्ट में पता चलता है कि मरीज के ब्लड में बहुत सारी व्हाइट ब्लड सेल्स हैं जो यह इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। यानी व्हाइट ब्लड सेल्स बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के कारण (Causes of bacterial endocarditis) हो सकती हैं।
ब्लड कल्चर (Blood Culture)
इस टेस्ट के जरिए डॉक्टर ब्लड में इंफेक्शन या किसी प्रकार जर्म के बारे में पता करने की कोशिश करेंगे। ब्लड कल्चर टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर डॉक्टर एंटीबायोटिक का एंटीबायोटिक का कॉम्बिनेशन प्रदान करेंगे। इसके अलावा भी कुछ टेस्ट किए जाते हैं:
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का इलाज कैसे किया जाता है? (Bacterial Endocarditis treatment)
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial Endocarditis) का इलाज बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के कारण (Causes of bacterial endocarditis) और लक्षणों पर निर्भर करता है। इसके साथ ही मरीज की उम्र और ओवरऑल हेल्थ देखकर भी डॉक्टर ट्रीटमेंट सजेस्ट करते हैं। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट और हार्ट सर्जन शामिल होते हैं।
एंटीबायोटिक्स का उपयोग (Antibiotics uses)
एंटीबायोटिक्स इस कंडिशन का प्रमुख इलाज है। किस प्रकार के एंटीबायोटिक का उपयोग किया जाएगा यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जिसमें बैक्टीरिया का टाइप, मरीज का हार्ट वाल्व आर्टिफिशियल तो नहीं है जैसे कारण शामिल होते हैं। मरीज को कई हफ्तों तक एंटीबायोटिक्स का उपयोग करना पड़ सकता है। एंटीबायोटिक्स को आईवी (IV) के जरिए दिया जाता है। इसके लिए मरीज को हॉस्पिटल में एक हफ्ते तक रुकना पड़ सकता है। कुछ समय बाद एंटीबायोटिक्स को मुंह से लिया जा सकता है।
सर्जरी (Surgery)
अगर वाल्व का डैमेज (Heart valve damage) सीवियर है तो मरीज को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इसके जरिए हार्ट वाल्व को रिपेयर या रिप्लेस किया जाता है। इसके अलावा एंडोकार्डाइटिस (Endocarditis) को क्लियर करने के लिए भी सर्जरी की जाती है। ऐसा तब होता है जब एंटीबायोटिक्स इंफेक्शन पर ठीक से काम नहीं करती हैं।
और पढ़ें: डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के बारे में जानें यहां!
क्या बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस को रोका जा सकता है? (Prevention tips for Bacterial Endocarditis)
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial Endocarditis) को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता, लेकिन कुछ टिप्स मदद सकते हैं। जो निम्न हैं।
- स्ट्रेप इंफेक्शन (Strep infection) होने पर उसका तुरंत इलाज कराएं। इससे रयूमेटिक हार्ट डिजीज को होने से रोका जा सकता है।
- आईवी ड्रग्स (IV drugs) का उपयोग न करके इस बीमारी के रिस्क को कम किया जा सकता है।
- मुंह को साफ और स्वच्छ रखकर भी रिस्क को कम किया जा सकता है।
- मेडिकल या डेंटल प्रॉसीजर के बाद एंटीबायोटिक्स का उपयोग करें।
- ऐसा करने से आर्टिफिशियल हार्ट वाल्व होने पर एंडोकार्डाइटिस का खतरा कम हो जाता है।
- लगातार बुखार आना, बिना किसी कारण के थकान रहना, किसी प्रकार का स्किन इंफेक्शन, चोट से अच्छी तरह से ठीक न होना ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको ये आटिकल पसंद आया होगा और बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के कारण (Causes of bacterial endocarditis) और इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।