डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए ?
अगर आपको टॉन्सिल्स में इन्फेक्शन की समस्या हुई है तो कुछ खास प्रकार के लक्षण नजर आएंगे। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर से संपर्क तुरंत करना चाहिए।
- अगर तेजी से बुखार हो 103 °F((39.5°C)
- मसल्स वीकनेस फील होने पर।
- नेक स्टिफनेस महसूस होने पर ।
- गले में खराश की समस्या जो कि दो दिन के बाद भी सही न हो।
टॉन्सिल्स में इन्फेक्शन के कारण अगर सांस लेने में समस्या हो रही हो तो भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। वैसे तो कुछ टॉन्सिल्स में इन्फेक्शन अपने आप ही चले जाते हैं, वहीं कुछ को ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।
और पढ़ें: बस 5 रुपये में छूमंतर करें सर्दी-खांसी, आजमाएं ये 13 घरेलू उपाय
टॉन्सिल्स में इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है ?
अगर किसी भी व्यक्ति को टॉन्सिल्स में आम संक्रमण की समस्या है तो उसे किसी भी प्रकार के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। समस्या कुछ दिन बाद अपने आप ही सही हो जाती है। ऐसे में व्यक्ति को कोल्ड की समस्या ही महसूस होती है। वहीं कुछ टॉन्सिलाइटिस के लिए एंटीबायोटिक्स या टॉन्सिललेक्टमी की जरूरत होती है। अगर व्यक्ति को टॉन्सिल में इंफेक्शन की समस्या के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई है तो उसे अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही गले में दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेडिसिन की जरूरत पड़ सकती है।
क्या होता है टॉन्सिललेक्टमी (Tonsillectomy) ?

टॉन्सिललेक्टमी में सर्जरी के माध्यम से टॉन्सिल को हटाया जाता है। जिन लोगों को क्रॉनिक या रीकरंट टॉन्सिलाइटिस की समस्या होती है, उनके लिए टॉन्सिललेक्टमी का प्रयोग किया जा सकता है। जब टॉन्सिल में इन्फेक्शन के लक्षणों में सुधार देखने को नहीं मिलता है और जटिलता बढ़ती जाती है तो सर्जरी की जरूरत पड़ती है। जिन लोगों को टॉन्सिलाइटिस की समस्या कई बार ( 5 से 7 बार) हो चुकी हैं, उनके लिए इस विधि का प्रयोग उचित रहता है। ऐसे लोगों को सांस लेने में समस्या भी महसूस हो सकती है।
अध्ययन के दौरान पाया गया कि बच्चों में सर्जरी के बाद एक साल के अंदर इंफेक्शन की संभावना में कमी पाई गई थी, वहीं एक अन्य स्टडी में पाया गया कि वयस्कों के टॉन्सिल्स को हाट देने पर श्वास और इंफेक्शन की समस्या का खतरा बढ़ जाता है। टॉन्सिललेक्टमी होने से स्ट्रेप थ्रोट के जोखिम को कम किया जा सकता है। हो सकता है कि सर्जरी के बाद व्यक्ति के टॉन्सिल दोबारा बढ़ जाए, लेकिन ये ज्यादातर मामलों में असामान्य ही होता है। सर्जरी होने के बाद तुरंत अस्पताल से छुट्टी दे सकता है लेकिन आपको पूरी तरह से ठीक होने में एक से दो हफ्ते लग सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चों को सर्दी- जुकाम से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 डेली हेल्थ केयर टिप्स
एंटीबायोटिक्स का प्रयोग