ये कारण हो सकते हैं, लेकिन इस बीमारी का इलाज डायग्नोसिस कर किया जा सकता है।
और पढ़ें : कहीं आप भी हार्ट बर्न और एसिड रिफलेक्स को एक समझने की गलती तो नहीं कर रहे?
वैलव्युलर हार्ट डिजीज का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Valvular Heart disease)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार दिल की इस बीमारी का निदान निम्नलिखित टेस्ट से किया जाता है। जैसे:
- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram [ECG])- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट की मदद से पेशेंट के हार्ट रेट्स, कार्डियक रिद्म को मॉनिटर करना, हार्ट और ब्लड वेसेल्स में जुड़ी परेशानियों की जानकारी मिलती है।
- चेस्ट एक्स-रे (Chest X-ray)- चेस्ट एक्स-रे की मदद से चेस्ट इंफेक्शन (Chest infection) की जानकारी मिलती है।
- कार्डियक एमआरआई (Cardiac MRI)- एमआरआई की मदद से हार्ट प्रॉब्लेम एनालिसिस करने में सहायता मिलती है।
- एक्सरसाइज टेस्ट या स्ट्रेस टेस्ट (Exercise tests or stress tests)- इस टेस्ट की सहायता से हार्ट में हो रहे ब्लड फ्लो (Blood flow) की जानकारी मिलती है।
- कार्डियक कैथीटेराइजेशन (Cardiac catheterization)- अगर हार्ट में ब्लड क्लॉट होने लगे, तो कार्डियक कैथीटेराइजेशन टेस्ट की मदद से ब्लड क्लॉटिंग (Blood clotting) की जानकारी मिलती है।
ये अलग-अलग जांच वाल्वुलर हृदय रोग (Valvular Heart disease) की पहचान के लिए आवश्यक हो सकते हैं। इसके अलावा अगर पेशेंट किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, तो अन्य बॉडी चेकअप (Body checkup) या टेस्ट (Test) करवाने की सलाह दी जा सकती है, जिससे इलाज के दौरान पेशेंट को कोई और परेशानी ना हो।
और पढ़ें : ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ जानुशीर्षासन के और अनजाने फायदें और करने का सही तरीका जानिए
वैलव्युलर हार्ट डिजीज का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Valvular Heart disease)
वैलव्युलर हार्ट डिजीज (VHD) का इलाज पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। जैसे:
दवाएं (Medication)-
- बीटा ब्लॉकर (Beta blocker) या कैल्शियम चैनल ब्लॉकर (Calcium channel blocker)
- डायरेटिक्स (Diuretics)
- वैसोडाइलेटर (Vasodilators)
इन दवाओं को प्रिस्क्राइब किया जा सकता है।
नोट: दवाओं के नाम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गई है। आप अपनी मर्जी से किसी भी दवाओं का सेवन ना करें, क्योंकि इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही डोज भी डॉक्टर द्वारा बताये अनुसार लें। कई बार हमसभी ये गलती करते हैं कि प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स डोज से ज्यादा सेवन करने लगते हैं, क्योंकि प्रिस्क्रिप्शन होने की वजह से इन दवाओं को कभी भी खरीदना खरीदना आसान होता है.
सर्जरी (Surgery)-
- वाल्व को डॉक्टर सर्जरी की मदद से ठीक करने की कोशिश करते हैं।
- जिन लोगों के वल्व पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं, वल्व को सर्जरी की मदद से बदला जा सकता है।
इन दो अलग-अलग तरहों से वैलव्युलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart disease) का इलाज किया जाता है।
और पढ़ें : औरतों में हार्ट डिजीज के ये संकेत पड़ सकते हैं भारी, न करें अनदेखा
वैलव्युलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart disease) से होने वाली अन्य परेशानी क्या हो सकती है?

अगर वैलव्युलर हृदय रोग (HVD) हो जाए और वक्त रहते इसका इलाज शुरू ना किया जाए, तो इससे निम्नलिखित परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है। जैसे:
- हार्ट फेल (Heart failure) होना।
- स्ट्रोक (Stroke) आना।
- खून जमना (Blood clots)।
- दिल की धड़कन (Heart beat) एब्नॉर्मल होना।
- कभी-कभी ब्यक्ति की इस बीमारी की वजह से मृत्यु भी हो सकती है।
वैलव्युलर हृदय रोग (Valvular Heart disease) का इलाज करवाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अगर कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दिया गया, तो वैलव्युलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart disease) के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। इसलिए बैलेंस और हेल्दी डायट (Healthy diet) रोजाना फॉलो करें। अगर आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ा हुआ है, तो वेट (Weight) को बैलेंस करें। वेट कंट्रोल करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज या योग करना जरूरी है। इसके अलावा स्मोकिंग (Smoking) और एल्कोहॉल (Alcohol) से दूरी बनायें रखें। दिल की इस बीमारी (Heart problem) के खतरे को कम करने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद रोजाना लें और टेंशन फ्री रहें।
और पढ़ें : शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान
अगर आप वैलव्युलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart disease) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप वैलव्युलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart disease) से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर और वैलव्युलर हार्ट डिजीज के लक्षण को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
आप दिल (Heart) का ख्याल क्या सही तरह से रख पाते हैं! जवाब और स्कोर जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।