कंजेस्टिव हार्ट फेलियर (Congestive Heart Failure) एक क्रॉनिक प्रोग्रेसिव कंडीशन है, जो हमारे हार्ट की मसल्स की पंपिंग पावर पर असर डालती है। कंजेस्टिव हार्ट फेलियर विशेष रूप से उस स्टेज के बारे में बताता है, जिसमें फ्लूइड हार्ट के भीतर बनता है और जिससे सही तरीके से हार्ट को पंप करने में समस्या होती है। यह एक गंभीर मेडिकल स्थिति है। आज हम बात करने वाले हैं कंजेस्टिव हार्ट फेलियर ट्रीटमेंट (Congestive heart failure Treatment) के बारे में। पहले पाइए थोड़ी सी जानकारी कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के बारे में।