पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) मिनरल्स ऑयल और वैक्स का मिक्चर है। यह सेमिसॉलिड जेली (Semi Solid Jelly) का रूप है। इस प्रोडक्ट की खोज 1859 में हुई थी। इसे पेट्रोलाटम (petrolatum) भी कहा जाता है। जो कि इसका मुख्य इंग्रीडिएंट भी है। यह स्किन को सील करके वाटर प्रोटेक्टिव बैरियर (Water Protective Barrier) की तरह काम करती है। यह स्किन को हील करने के साथ ही मॉश्चर को रिटेन करती है। पेट्रोलियम जेली मोटे वैक्सी पेस्ट की तरह होती है जिसका उपयोग कई लोग स्किन केयर प्रोडक्ट (Skin Care Product) के रूप में करते हैं। साथ ही यह छोटी चोट और जलन के ट्रीटमेंट के रूप में भी काम आती है। इसका कॉमन ब्रांड नाम वैसलीन (Vaseline) है। कई लोग इसका उपयोग डायपर रैशेज (Diaper Rashes), माॉश्चराइजर और एक्जिमा (Eczema) जैसी स्किन कंडिशन के इलाज में भी करते हैं। आइए इसके फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं।