अगर कोई अंगूठी उंगली में फंस गई है, तो थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) उंगली में लगाइए और थोड़ी अंगूठी के ऊपर। यह रिंग को बाहर निकालने में मदद करेगी। अगर दरवाजा जाम हो गया है तो दरवाजे के उस एरिया पर जहां से खुलता और बंद होता है पेट्रोलियम जेली लगाइए दरवाजा खुलने लगेगा।
जुओं (Lice) को मारने में मददगार
पेट्रोलियम जेली जुओं को मारने के लिए होम रेमेडी (Petroleum jelly Home Remedy For Lice) की तरह काम करती है। सिर पर लगाने पर यह जुओं को मार सकती है, लेकिन उनके अंडों को खत्म नहीं कर सकती। इसलिए जुओं को कंट्रोल करने के लिए पूरी तरह इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।
और पढ़ें: स्किन की जरूरत के हिसाब से करें सनस्क्रीन का चुनाव, ये सनस्क्रीन हैं बेस्ट!
हेमोरॉइड में देती है राहत (Petroleum Jelly For Hemorrhoid)
पेट्रोलियम जेली का उपयोग हेमोरॉइड (Hemorrhoid) होने पर भी किया जा सकता है। एनल एरिया (Anal Area) के अंदर इसकी एक लेयर को सेंसिटिव स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाया जा सकता है। इससे स्टूल पास (Stool Pass) करने में आसानी होती है और इचिंग और दर्द भी कम होता है।
पालतू कुत्तों को भी देती है प्रोटेक्शन
अक्सर कुत्तों के पंजे ड्राय हो जाते हैं, खासतौर पर सर्दियों में। इसे बचाव के लिए उन्हें बाहर ले जाने से पहले उनके पंजों पर पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) को मल दें। इसकी ऑयली लेयर आपके पेट की स्किन को मॉश्चराइज करेगा साथ ही एटॉपिक डर्मेटाइटिस (Atopic Dermatitis) को भी रोकेगा।
स्किन केयर (Skin Care) के लिए बेस्ट
पेट्रोलियम जेली फटी हुई एड्डियों, होंठ और हाथों के लिए तो बेस्ट है ही शायद आप ये ना जानते हों कि यह नेल्स को भी मॉश्चर प्रदान करती है। अगर आपके नाखून बार-बार टूटते हैं तो नाखूनों पर पेट्रोलियम जेली की मालिश करें। इससे नाखून सॉफ्ट और स्मूद बनते हैं।
पेट्रोलियम जेली के साइड इफेक्ट्स (Petroleum Jelly’s Side Effects)

जैसा कि आप जान चुके हैं कि पेट्रोलियम जेली के कई फायदे हैं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह एक्सटर्नल यूज के लिए ही है इसे खाएं या इंसर्ट ना करें। इसका उपयोग मास्टरबेशन (Masturbation) के दौरान और वजायनल ल्यूब्रिकेंट (vaginal Lubricant) के तौर पर न करें। रॉयटर्स (Reuters) की 141 महिलाओं पर की गई एक स्टडी के अनुसार जो 17 प्रतिशत महिलाएं जिन्होंने पेट्रोलियम जेली को इंटरनली यूज किया था उनमें से 40 प्रतिशत बैक्टीरियल वैजिनोसिस (Bacterial Vaginosis) के लिए पॉजिटिव आई थीं। आप जिस ब्रांड की जेली को खरीदते हैं उसके रिएक्शन भी अलग-अलग हो सकते हैं। जान लेते हैं उनके बारे में भी।
एलर्जी (Allergy) का रिस्क
कुछ लोग जो बहुत ज्यादा सेंसटिव होते हैं उन्हें पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो सकती है। कभी भी किसी नए प्रोडक्ट का उपयोग करते वक्त आंखों को उससे दूर रखें। साथ ही उपयोग के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें: स्किन एलर्जी से चाहिए छुटकारा, तो पहले जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी
इंफेक्शन (Infection) और निमोनिया (Pneumonia) का खतरा
पेट्रोलियम जेली को स्किन पर लगाने से पहले उसे साफ ना करना और ड्राय ना करना फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बन सकता है। बच्चों की नाक में लगाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लें। मिनरल्स ऑयल को इंहेल करने से एस्प्रिरेशन निमोनिया (Aspiration Pneumonia) हो सकता है।
रोम छिद्र बंद होना (Clogged Pores)
कई लोगों में पेट्रोलियम जेली का उपयोग रोम छिद्रों को बंद कर सकता है। इसलिए इसका उपयोग करने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। साथ ही अगर आप पहले से ही बंद रोम छिद्र की समस्या से परेशान हैं तो, इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की राय लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पेट्रोलियम जेली के फायदों से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।