9. डार्माकाम एसओएस थेरिपी क्रीम (DermaCalm SOS Therapy Cream)
क्लीनिकली टेस्टेड डार्माकाम एसओएस थेरिपी क्रीम एक्जिमा के लिए ओटीसी क्रीम (OTC Eczema Cream) की लिस्ट में भी शामिल है। एक्जिमा की वजह से स्किन को हुए नुकसान या फिर अल्ट्रा वॉयलेट किरणों की वजह से डैमेज हुए स्किन की देखभाल के लिए भी डार्माकाम एसओएस थेरिपी क्रीम (DermaCalm SOS Therapy Cream) बेहद कारगर मानी जाती है, लेकिन कुछ लोगों का ये भी मानना है कि इसके इस्तेमाल के सजीं में थोड़ी सी जलन भी महसूस होती है।
और पढ़ें : वॉटर प्यूरिफायर के नुकसान जानते हैं आप? जानें पानी साफ करने के प्राकृतिक तरीके
10. डार्मासेड ईसी डीप थेरिपी क्रीम (Dermaced EC Deep Therapy Cream)
एक्जिमा के लिए ओटीसी क्रीम एवं भारत के टॉप 10 एक्जिमा क्रीम की लिस्ट में शामिल डार्मासेड ईसी डीप थेरिपी क्रीम स्किन इरिटेशन (Skin irritation) या स्किन एलर्जी (Skin allergy) को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस क्रीम में एंटी-इचिंग प्रॉपर्टीज (Anti-itching property) मौजूद होती है, जो स्किन को संपूर्ण पोषण प्रदान करने में सहायक है। डार्मासेड ईसी डीप थेरिपी क्रीम (Dermaced EC Deep Therapy Cream) में एक साथ कई नैचुरल हर्ब्स जैसे जोजोबा सीड (Jojoba seed), सनफ्लॉवर ऑयल (Sunflower oil), स्वीट आलमंड ऑयल (Sweet almond oil) एवं एसेंशियल फैटी एसिड (Essential fatty acids) स्किन के लिए रामबाण माने जाते हैं।
भरत की टॉप 10 एक्जिमा क्रीम की लिस्ट में शामिल ऊपर बताई गई ऑइंटमेंट्स एक्जिमा के लिए ओटीसी क्रीम यानी बिना प्रिस्क्रिप्शन की भी केमिस्ट से ली जा सकती है।
नोट: वैसे तो एक्जिमा के लिए ओटीसी क्रीम (Eczema Cream) आप आसानी से केमिस्ट से खरीद सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा एक्जिमा से जुड़ी परेशानी फार्मासिस्ट को बताकर या डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्द दूर होगी और आप किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बच भी सकते हैं।
(नैचुरली जवां-जवां दिखने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।)
और पढ़ें : दाद (Ringworm) से परेशान लोगों के लिए कमाल हैं ये घरेलू उपाय
एक्जिमा के लिए ओटीसी क्रीम लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to choose Eczema Cream)
एक्जिमा की समस्या से राहत पाने के लिए इन क्रीम या ऑइंटमेंट्स को लेने के पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic acid) या ग्लिसरीन (Glycerin) और कोलाइडल ओटमील (Colloidal oatmeal) या सेरामाइड्स (Ceramides) युक्त क्रीम हो। ये सभी स्किन को मॉस्चराइज करने का काम करते हैं और स्किन ड्राय होने से बचाते हैं।
- क्रीम स्किन में जल्द से जल्द एब्सॉर्ब हो और एक्जिमा की समस्या को तेजी से ठीक करे।
- एक्जिमा क्रीम केमिकल (Chemicals), आर्टिफिशियल फ्रेग्नेंस (Artificial fragrances), कोलोरेंट्स (Colorants), ग्लाइकोलिक एसिड (Glycolic acid), सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid) एवं लैक्टिक एसिड (Lactic acid) फ्री होना चाहिए। इन केमिकल्स की बजाये एक्जिमा ऑइंटमेंट्स में नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- एक्जिमा क्रीम क्लिनिकली और एक्जिमा एस्सोसिएशन द्वारा प्रमाणित है या नहीं।
इन 4 बातों को ध्यान में रखकर एक्जिमा क्रीम (Eczema Cream) का इस्तेमाल करें और अगर आप ओवर-द-काउंटर (OTC) मिलने वाले एक्जिमा क्रीम का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो इनका ध्यान अवश्य रखें।
अगर आप एक्जिमा या ओवर-द-काउंटर (OTC) मिलने वाले एक्जिमा क्रीम (Eczema Cream) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं ,तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हालांकि अगर आप एक्जिमा (Eczema) की समस्या से परेशान हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन जरूर करें।
(स्किन से जुड़ी किसी भी परेशानी से बचने के लिए और स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए नीचे दिए इस वीडियों लिंक को क्लिक करें।)