फंगल इन्फेक्शन की समस्या सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में है। फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) की समस्या तब शुरू होती है, जब ह्यूमन बॉडी में बाहरी फंगस अपना ठिकाना ढूंढ़ लेता है। फंगल इंफेक्शन की वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम (Immune System) कमजोर पड़ने लगता है और धीरे-धीरे ये तकलीफ व्यक्ति को अपने गिरफ्त में ले लेती है। फंगल इंफेक्शन की समस्या किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। इसलिए इस इंफेक्शन से बचना बेहद जरूरी है। आज इस आर्टिकल में फंगल इंफेक्शन क्या है और फंगल इंफेक्शन के लिए टॉप 11 ऑइंटमेंट्स (Top 11 Ointments for fungal infection) कौन-कौन से हैं, इसके बारे में जानेंगे।