फंगल इंफेक्शन के लिए टॉप 11 ऑइंटमेंट्स (Top 11 Ointments for fungal infection) में शामिल फंगिनिब-जीएम एंटी एलर्जी स्किन क्रीम (Funginib-GM Anti Allergic Skin Cream) का इस्तेमाल भी ऊपरी त्वचा पर होने वाले फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) या स्किन एलर्जी (Skin Allergy) की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
(स्किन से जुड़ी किसी भी परेशानी से बचने के लिए और स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक करें।)
9. एफ्लोक्सिन इट्राकोनाजोल एंटीफंगल क्रीम (Ofloxacin Itraconazole Antifungal Cream)
टॉप 11 फंगल इंफेक्शन ऑइंटमेंट्स में शामिल है एफ्लोक्सिन इट्राकोनाजोल एंटीफंगल क्रीम (Ofloxacin Itraconazole Antifungal Cream)। स्किन इंफेक्शन (Skin infection) एवं फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) का इलाज इस ऑइंटमेंट से किया जाता है।
और पढ़ें : Anthrax (skin): स्किन एंथ्रेक्स क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
10. कैंडिहील 1 % (Candiheal 1%)
फंगल इंफेक्शन के लिए टॉप 11 ऑइंटमेंट्स (Top 11 Ointments for fungal infection) में शामिल है कैंडिहील 1 % (Candiheal 1%) एंटीफंगल क्रीम। इस क्रीम का इस्तेमाल भी सभी तरह के स्किन फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है।
11. रिंग गार्ड एंटीफंगल मेडिकेटेड क्रीम (Ring Guard Antifungal Medicated Cream)
फंगल इंफेक्शन की तकलीफ को दूर करने के लिए रिंग गार्ड एंटीफंगल मेडिकेटेड क्रीम (Ring Guard Antifungal Medicated Cream) का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर इंफेक्शन की वजह से होने वाली परेशानी जैसे जलन, खुजली या अन्य कोई परेशानी महसूस हो रही है, तो उससे भी राहत मिल सकती है।
त्वचा से जुड़ी या शरीर के बाहरी हिस्से पर किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन का इलाज इन ऊपर बताये अलग-अलग एंटीफंगल क्रीम से किया जा सकता है। हालांकि इनमें से कौन से एंटीफंगल ऑइंटमेंट्स का इस्तेमाल कब किया जा सकता है, यह फंगल इंफेक्शन की समस्या देखने के बाद डॉक्टर निर्णय लेते हैं। वैसे इन एंटीफंगल ऑइंटमेंट्स अलावा और भी कई तरह की ऑइंटमेंट्स मौजूद हैं, जो डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जा सकती हैं।

नोट: इन ऊपर बताये फंगल इंफेक्शन के लिए टॉप 11 ऑइंटमेंट्स (Top 11 Ointments for fungal infection) का इस्तेमाल अपनी मर्जी से ना करें, क्योंकि अनजाने में इस्तेमाल किये गए एंटीफंगल क्रीम से त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है। वहीं संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए एंटीफंगल क्रीम के अलावा ओरल मेडिसिन भी प्रिस्क्राइब की जा सकती है।
और पढ़ें : फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) के घरेलू उपचार, जल्द मिलेगी राहत
फंगल इंफेक्शन के लिए इस्तेमाल किये गए ऑइंटमेंट्स से नुकसान भी पहुंचता है? (Side effects of antifungal Ointments)
किसी भी फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ऑइंटमेंट्स से साइड इफेक्ट्स की संभावना बनी रहती है। इसलिए अगर इन ऑइंटमेंट्स से निम्नलिखित परेशानियां हों, तो डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। साइड इफेक्ट्स होने की स्थिति में त्वचा पर ये परेशानी देखी जा सकती हैं या महसूस हो सकती है-
या ऐसी ही कोई और परेशानी।
नोट: अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी की समस्या है, तो एंटीफंगल क्रीम लेने से पहले डॉक्टर या केमिस्ट को इसकी जानकारी जरूर दें। ऐसा करने से मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है। इन दवाओं को बच्चों एवं पालतू जानवरों से भी दूर रखें।
अगर आप फंगल इंफेक्शन या इस दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले ऑइंटमेंट्स से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आप फंगल इंफेक्शन की समस्या से परेशान हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए नैचुरली जवां-जवां दिखने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।