जेनाइटल स्किन कंडिशन स्केबीज पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकता है। यह भी इंफेक्शन का ही कारण है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में स्केबीज के शिकार दुनियाभर में 130 मिलियन लोगों में देखी गई है। वहीं अगर भारत की बात करें, तो देश में 13 प्रतिशत से 59 प्रतिशत पुरुषों में यह समस्या देखी गई है।
कैसे करें स्केबीज से बचाव?
स्केबीज की समस्या होने पर ये अपने आप कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जायेगा, लेकिन अगर परेशानी कम नहीं हो रही है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। इस इंफेक्शन से बचाव के लिए डॉक्टर कोल्ड कम्प्रेस या एंटीहिस्टामाइन्स (Antihistamines) प्रिस्क्राइब करते हैं।
और पढ़ें : प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन का यूनानी इलाज कैसे किया जाता है?
5. मोलोस्कम कन्टेजियोसम (Molluscum Contagiosum)

मोलोस्कम कन्टेजियोसम एक वायरल स्किन इंफेक्शन (Skin infection) है और यह एक दूसरे के संपर्क में आने से भी होने वाली परेशानी है। अगर मोलोस्कम कन्टेजियोसम से इन्फेक्टेड व्यक्ति के इस्तेमाल किये हुए तौलिये या उनके कपड़ों से भी यह इंफेक्शन आसानी से फैल जाता है। ये एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर में भी सेक्शुअल एक्टिविटी (Sexual activity) की वजह से फैल सकता है। यही कारण है कि इस इंफेक्शन को भी जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) के अंतर्गत रखा जाता है।
कैसे करें मोलोस्कम कन्टेजियोसम से बचाव?
वैसे तो यह इंफेक्शन कुछ ही वक्त में अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन अगर परेशानी महीनों तक ठीक ना हो, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। हेल्थ एक्सपर्ट बीमारी की गंभीरता को देखते हुए लेसर थेरिपी (Laser therapy) या अन्य थेरिपी की सलाह दे सकते हैं।
6. शैंक्रॉइड (Chancroid)

शैंक्रॉइड एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो हिमोफिलस डुक्रेई (Haemophilus Ducreyi) नाम के बैक्टीरिया के कारण होता है। इस इंफेक्शन का सबसे मुख्य कारण है असुरक्षित यौन संबंध बनाना। इस इंफेक्शन की वजह से पीनस पर लाल रंग की उभरी हुई स्किन बनने लगती है, जिसकी वजह से खुजली की समस्या भी शुरू हो जाती है। कई बार खुजली की वजह से ब्लड या लिक्विड जैसा पदार्थ भी आने लगता है। ऐसी स्थिति में सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान पेन और इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है।
कैसे करें शैंक्रॉइड से बचाव?
शैंक्रॉइड की परेशानी को नजरअंदाज किया गया, तो एचआईवी इंफेक्शन (HIV Infection) का भी खतरा बढ़ जाता है। इसलिए खुद से इलाज करने से बचें और डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : गर्भावस्था में HIV और AIDS होने के कारण क्या शिशु भी हो सकता है संक्रमित?
जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई कारणों की वजह से होती है। ज्यादातर पेनिस पर दाने या एलर्जी की समस्या के पीछे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन ही होता है, तो कुछ कारण प्राइवेट पार्ट के हाइजीन (Hygen) पर ध्यान नहीं देने की वजह से। लेकिन कारण कोई भी हो जेनाइटल स्किन कंडिशन का ध्यान अवश्य रखें। किसी भी ऐसी शारीरिक परेशानी से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स जरूर फॉलो करें।
और पढ़ें : BHRT: बायो-आइडेंटिकल हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी क्या होता है? क्या यह सेफ है?
[mc4wp_form id=”183492″]
जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) को हेल्दी बनाये रखने के लिए आसान टिप्स-
- शारीरिक संबंध एक से ज्यादा पार्टनर से ना बनायें।
- सेक्शुअल हेल्थ और अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए कॉन्डोम (Condom) का इस्तेमाल जरूर करें।
- हमेशा क्लीन टॉयलेट का इस्तेमाल करें। अगर आप किसी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो सबसे पहले फ्लश करने की आदत जरूर डालें।
- अपना पर्शनल टॉवेल इस्तेमाल करें।
- अंडरगार्मेंट टाइट ना पहनें और आरामदायक पहनें।
- अपनी पर्सनल चीजें जैसे अपने कपड़े, साबुन या कोई अन्य सामान्य शेयर ना करें।
इन छे आसान टिप्स को फॉलो कर किसी भी इंफेक्शन या बीमारी से बचा जा सकता है।
अगर आप जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।