- जब आप क्लिनिक या हॉस्पिटल पहुंचेंगे तो आपसे टेबल पर लेटने के लिए कहा जा सकता है जब तक डॉक्टर प्रॉसेस शुरू नहीं करता
- इसके बाद जेनिटल एरिया पर क्रीम या ऑइंटमेंट को लगाया जाएगा ताकि उस हिस्से को सुन्न किया जा सके। इसके साथ ही आपको एनेस्थिसिया भी दिया जा सकता है
- बॉडी से ब्लड का सेंपल दिया जाएगा। पुरुषों के लिए अक्सर आर्म्स से ये सेंपल लिया जाता है।
- इसके बाद टेस्टिंग ट्यूब को कुछ मिनट के लिए रखकर उसमें ब्लड के कंपोनेंट को अलग किया जाता है और उसमें से प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (PRP) को अलग किया जाता है।
- एक्सट्रेक्ट किए गए पीआरपी को दो अलग-अलग सिरिंज में डालकर इंजेक्शन को तैयार किया जाता है।
- अब इस पीआरपी को पीनस के ऊपरी भाग, या क्लिरोटिस में इंजेक्ट किया जाता है। प्रक्रिया कुछ मिनटों में कंपलीट हो जाती है। इसमें 4-5 इंजेक्शन दिए जाते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप लगभग एक घंटे के बाद घर जा सकते हैं।
और पढ़ें: पुरुषों में होने वाले इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को विटामिन के सेवन से कर सकते हैं कम
रिकवर होने में कितना समय लगता है?
रिकवरी बहुत जल्दी हो जाती है। आप अपनी नॉर्मल एक्टिविटीज जैसे कि काम, कॉलेज जाना आदि उसी दिन या एक दिन बाद शुरू कर सकते हैं। इस प्रॉसेस के बाद कुछ दिनों के लिए सेक्शुअल इंटरकोर्स (sexual intercourse) को अवॉइड करें ताकि इस दौरान होने वाली स्वेटिंग और स्क्रेचिंग उस एरिया को इरिटेट ना करें।
पी शॉट या पीआरपी थेरेपी के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of P-Shot)
इस थेरिपी के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन से माइनर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो चार से छ: दिन में ठीक हो जाते हैं। जिसमें निम्न शामिल हैं।
- सूजन आना
- त्वचा में लालिमा
- त्वचा का नीला पड़ना
इसके साथ ही कुछ इंफेक्शन भी हो सकते हैं जिनमें निम्न शामिल हैं:
- स्किन इंफेक्शन
- घाव होना
- कोल्ड सोर अगर आपकी हिस्ट्री हर्पीस (herpes) की रही हो तो
और पढ़ें: पुरुषों में हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी के फायदे और नुकसान क्या हैं?
पी शॉट के बाद इसका रिजल्ट कितने दिनों में दिखाई देगा?
रिजल्ट ओवरऑल हेल्थ और दूसरे फैक्टर्स जो सेक्शुअल फंक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पर निर्भर करता है। कुछ लोगों में एक ट्रीटमेंट के बाद ही तुरंत ही इसका असर दिखने लगता है तो कुछ को कई महीनों तक ट्रीटमेंट लेने पर भी असर नहीं होता। ट्रीटमेंट का असर दिखने वाले लोगों को तीन बकेट में बांटा गया है।
- एक जिन्हें 24 घंटे के अंदर असर दिखने लगता है
- दूसरे जिन्हें तीन से छ: ट्रीटमेंट्स के बाद असर दिखना शुरू होता है। दूसरे ट्रीटमेंट के बाद वे रिस्पॉन्स में बदलाव का अनुभव करते हैं। एक से दो महीने में वे डिजायर रिजल्ट पर पहुंच जाते हैं।
- तीसरे होते हैं लेट रिस्पॉन्डर जिन्हें 3 से 4 महीने में रिजल्ट मिलता है।
आपको बता दें कि पी शॉट (P-shot) थेरिपी पर अभी और रिसर्च करने की आवश्यकता है। अगर आप इस ट्रीटमेंट को लेने की रूचि रखते हैं तो पहले डॉक्टर से इस बारे में कंसल्ट करें। इसके अलावा आप एक ऐसे डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं जो सिर्फ पी शॉट प्रदान करता है।
और पढ़ें: पुरुषों का बॉडी चेकअप होता है जरूरी, क्या आप जानते हैं इस बारे में ?
इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखें कि इरेक्शन और ऑर्गैज्म ब्लड फ्लो, हॉर्मोन और शरीर की मानसिक और शारीरिक स्थितियों पर निर्भर करता है, जो मेंटल और इमोशनल हेल्थ से प्रभावित हो सकता है। इसलिए पॉजिटिव सोच रखें। हेल्दी डायट लें और अगर किसी प्रकार की कोई दवा ले रहे हैं तो उसे समय लें। स्मोकिंग करते हैं और एल्कोहॉल का सेवन करते हैं तो इसे पूरी तरह बंद कर लें क्योंकि इन दोनों का सेक्शुअल हेल्द पर पुरा प्रभाव पड़ता है। अगर अगर आपको पी शॉट लेने के बाद भी किसी प्रकार सकारात्मक अनुभव नहीं हो रहा है तो आप थेरेपिस्ट, काउंसलर और सेक्शुअल हेल्थ स्पेशलिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। वे आपको सही राय देंगे।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पी शॉट से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।