5. पीनस कैंसर (Penile Cancer)- यह काफी रेयर कैंसर माना जाता है। इस कैंसर के दौरान पीनस में कैंसरस सेल्स के निर्माण के बाद धीरे-धीरे ट्यूमर विकसित होने लगता है, जिस कारण पीनस की स्किन और टिशू दोनों को नुकसान पहुंचने लगता है।
6. प्रियपिज्म (Priapism)- वैसे व्यक्ति जिनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) की समस्या हो उनमें प्रियपिज्म की स्थिति देखी जा सकती है, लेकिन इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो अज्ञात हैं। रिसर्च के मुताबिक लिंग से जुड़ी यह समस्या एल्कोहॉल के अत्यधिक सेवन की वजह से भी हो सकती है।
7. ब्लड क्लॉट (Blood clot)- पीनस में ब्लड क्लॉट की समस्या क्यों हुई है, यह डायग्नॉसिस से ही पता चलता है।
पीनस में दर्द के इन कारणों को सझने के साथ-साथ लक्षणों को भी जानना जरूरी है। इस आर्टिकल में आगे जानेंगे पीनस में दर्द (Pain in Penis) के लक्षणों के बारे में।
और पढ़ें : Peyronies : लिंग का टेढ़ापन (पेरोनी रोग) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
पीनस के बीच में दर्द के क्या लक्षण हो सकते हैं? (Symptoms of pain in middle of Penis)

पीनस में दर्द के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- फोरस्किन पर सूजन आना विशेष रूप से पीनस के टिप पर
- पीनस का लाल होना
- खुजली महसूस होना
- जलन महसूस करना या यूरिनेशन के दौरान जलन होना
- पीनस से एब्नॉर्मल डिस्चार्ज होना
- यूरिन के कलर में बदलाव आना
- सेक्स के दौरान पीनस में दर्द महसूस होना
- पीनस शाफ्ट पर फफोले या घाव आना
ये मुख्यतः पीनस के बीच में दर्द के लक्षण हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण नजर आते हैं या महसूस करते हैं, तो इसे मामूली परेशानी समझकर टाले नहीं। बेहतर होगा जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करना।
और पढ़ें : पुरुषों में हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी के फायदे और नुकसान क्या हैं?
[mc4wp_form id=’183492″]