backup og meta

पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis) कहीं इन कारणों से तो नहीं!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/02/2021

    पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis) कहीं इन कारणों से तो नहीं!

    बदलते वक्त को लोगों ने अपना तो लिया है, लेकिन अभी भी कुछ खास विषयों पर बात करने से कतराते हैं। अब अगर बात शारीरिक परेशानी से जुड़ी हो, तो अनजाने में ना जाने एक छोटी सी बीमारी की वजह से कई अन्य बीमारियों को हम इन्वाइट कर देते हैं। अब देखिये ना अगर बीमारी प्राइवेट ऑर्गेन से जुड़ी हो, तो शर्म, डर और जागरूकता के अभाव में गंभीर समस्या आपको अपना दोस्त बनाने के लिए काफी है। आज इस आर्टिकल में पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis) की परेशानी क्या है? पीनस के बीच में दर्द की तकलीफ क्यों होती है? और इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब।

    ‘पीनस के बीच में दर्द’ क्या है यह बीमारी? (What is Pain in middle of Penis)

    पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis)

    पीनस में दर्द (Pain in Penis) की समस्या प्रायः या यूं कहें कि पीनस में दर्द की तकलीफ बीच के हिस्से में ही होती है। अगर पीनस के बीच में दर्द ज्यादा दिनों से हो रही या कभी-कभी ज्यादा वक्त नहीं होने पर भी समस्या बड़ी हो सकती है। यह सेक्शुआली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) डिजीज नहीं है। पीनस में दर्द के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infections (UTI)) एवं बैलेनाइटिस (Balanitis) भी हो सकता है। पीनस के बीच में दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए हमेशा इमरजेंसी की स्थिति नहीं बनती है और इनका इलाज आसानी से किया जा सकता है। लेकिन अगर पीनस में दर्द (Pain in middle of Penis) की समस्या को नजरअंदाज किया गया, तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है।

    और पढ़ें : यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTIs) दोबारा हो जाए तो क्या करें?

    पीनस के बीच में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? (Cause of pain in middle of Penis)

    पीनस के बीच में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

    1. पेरोनी डिजीज (Peyronie’s disease)
    2. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infections (UTIs))
    3. बैलेनाइटिस (Balanitis)
    4. पीनस इंजूरी (Trauma or injury)
    5. पीनस कैंसर (Penile cancer)
    6. प्रियपिज्म (Priapism)
    7. ब्लड क्लॉट (Blood clot)

    और पढ़ें : पीनस फंगल इंफेक्शन के कारण और उपचार

    इन ऊपर बताये कारणों की वजह से पीनस के बीच में दर्द की समस्या शुरू हो सकती है। इन बीमारियों के बारे में आगे जान लेते हैं।

    1. पेरोनी डिजीज (Peyronie’s disease)- पुरुषों के लिंग से जुड़ी समस्या पेरोनी डिजीज को अगर आसान शब्दों में समझें, तो इसका अर्थ है लिंग का टेढ़ा होना। इस समस्या को मेडिकल टर्म में इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी कहा जाता है। ऐसा पीनस के टिशू में हुए स्कार, चोट लगने या जलने की वजह से होता है।

    2. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infections (UTI))- ज्यादातर लोगों का मानना है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) की समस्या सिर्फ महिलाओं को होती है। जबकि यह धारणा बिल्कुल गलत है, क्योंकि पुरुषों में भी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) की समस्या हो सकती है। इसका कारण हाइजीन की कमी, क्रोनिक डायबिटीज (Chronic Diabetes) की समस्या या फिर क्लीन टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करना।

    3. बैलेनाइटिस (Balanitis)- बैलेनाइटिस की समस्या पीनस के फोरस्किन यानी टिप पर होने वाली परेशानी है, जो एक तरह का इंफेक्शन है। ऐसा पीनस को क्लीन नहीं रखने या हाइजीन का ध्यान नहीं रखने की वजह से होने वाली समस्या है।

    4. पीनस इंजूरी (Trauma or injury)- सेक्स, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, एक्सिडेंट या किसी भी कारण से चोट लगने की वजह से पीनस इंजूरी या ट्रॉमा की समस्या होती है।

    5. पीनस कैंसर (Penile Cancer)- यह काफी रेयर कैंसर माना जाता है। इस कैंसर के दौरान पीनस में कैंसरस सेल्स के निर्माण के बाद धीरे-धीरे ट्यूमर विकसित होने लगता है, जिस कारण पीनस की स्किन और टिशू दोनों को नुकसान पहुंचने लगता है।

    6. प्रियपिज्म (Priapism)- वैसे व्यक्ति जिनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) की समस्या हो उनमें प्रियपिज्म की स्थिति देखी जा सकती है, लेकिन इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो अज्ञात हैं। रिसर्च के मुताबिक लिंग से जुड़ी यह समस्या एल्कोहॉल के अत्यधिक सेवन की वजह से भी हो सकती है।

    7. ब्लड क्लॉट (Blood clot)- पीनस में ब्लड क्लॉट की समस्या क्यों हुई है, यह डायग्नॉसिस से ही पता चलता है।

    पीनस में दर्द के इन कारणों को सझने के साथ-साथ लक्षणों को भी जानना जरूरी है। इस आर्टिकल में आगे जानेंगे पीनस में दर्द (Pain in Penis) के लक्षणों के बारे में।

    और पढ़ें : Peyronies : लिंग का टेढ़ापन (पेरोनी रोग) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

    पीनस के बीच में दर्द के क्या लक्षण हो सकते हैं? (Symptoms of pain in middle of Penis)

    पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis)

    पीनस में दर्द के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

    • फोरस्किन पर सूजन आना विशेष रूप से पीनस के टिप पर
    • पीनस का लाल होना
    • खुजली महसूस होना
    • जलन महसूस करना या यूरिनेशन के दौरान जलन होना
    • पीनस से एब्नॉर्मल डिस्चार्ज होना
    • यूरिन के कलर में बदलाव आना
    • सेक्स के दौरान पीनस में दर्द महसूस होना
    • पीनस शाफ्ट पर फफोले या घाव आना

    ये मुख्यतः पीनस के बीच में दर्द के लक्षण हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण नजर आते हैं या महसूस करते हैं, तो इसे मामूली परेशानी समझकर टाले नहीं। बेहतर होगा जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करना।

    और पढ़ें : पुरुषों में हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी के फायदे और नुकसान क्या हैं?

    [mc4wp_form id=’183492″]

    पीनस के बीच में दर्द का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Pain in middle of Penis)

    निम्नलिखित तरह से पीनस के बीच में दर्द का इलाज किया जाता है। इनमें शामिल है:

    • अगर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infections) या किसी इंफेक्शन के कारण पीनस में दर्द की समस्या शुरू हुई है, तो डॉक्टर एंटिबायोटिक मेडिसिन प्रिस्क्राइब करते हैं।
    • अगर पीनस पर स्कार या टिशू से जुड़ी समस्या हुई है, तो बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर सर्जरी की मदद ले सकते हैं।

    विशेष रूप से एंटिबायोटिक की मदद से ही पीनस में दर्द की समस्या का समाधान किया जाता है।

    नोट- पेशेंट को अपनी मर्जी से किसी भी एंटिबायोटिक का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है।

    और पढ़ें : लिंग का सेक्स से क्या है संबंध, क्या इससे वाकई में मिलती है ज्यादा संतुष्टि

    पीनस के बीच में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए क्या घरेलू उपाय अपनाये जा सकते हैं? (Home remedies for Pain in middle of Penis)

    इसके लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय अपनाये जा सकते हैं। जैसे:

    • अगर पीनस में सूजन की समस्या है, तो आइस पैक से सिकाई करें।
    • विटामिन-ई क्रीम का इस्तेमाल करें।
    • पीनस को कॉटन से कवर करें। ऐसा करने से बैड बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिल सकती है।
    • पीनस इंजूरी या दर्द की समस्या होने पर सेक्शुअल एक्टिविटी से दूर रहें।
    • क्लीन टॉयलेट का प्रयोग करें।
    • टॉवल क्लीन रखें।
    • पब्लिक टॉयलेट यूज करने के पहले फ्लश करना ना भूलें।
    • प्राइवेट पार्ट को क्लीन एवं ड्राय रखें।
    • स्मोकिंग ना करें।

    इन ऊपर बताये पॉइंट्स को ध्यान में रखकर पीनस में दर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है और हाइजीन लेवल भी बेहतर बनाया जा सकता है।

    और पढ़ें : इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज नहीं करवाने पर 28% महिलाएं चाहतीं है पार्टनर से अलग होना

    डॉक्टर से कब कान्शल्टेशन की जरूरत पड़ती?

    अगर निम्नलिखित परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करना चाहिए। इन परेशानियों में शामिल है:

    • इजैक्युलेशन के दौरान दर्द महसूस होना
    • पीनस या टेस्टिकल्स में सूजन आना
    • पीनस वेन्स का सख्त होना
    • पीनस या स्क्रोटम में लम्पस होना
    • सीमेन के रंग में बदलाव आना या सीमेन से ब्लड आना
    • पीनस से एब्नॉर्मल डिस्चार्ज आना
    • पीनस पर रैशेश, कट्स या निशान पड़ना
    • पेशाब करने के दौरान लगातर कई दिनों से जलन महसूस होना
    • सेक्स की इच्छा अचानक कम होना
    • परेशान महसूस होना
    • बुखार आना
    • पीनस इंजुरी ठीक होने के बाद भी दर्द महसूस होना

    इन स्थितियों में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करने में घबराये नहीं और ना ही शर्माएं। यह सिर्फ एक छोटी से शारीरिक परेशानी हो सकती है, लेकिन वक्त पर इलाज की कमी किसी बड़ी समस्या को दावत भी दे सकती है। अगर आप पीनस के बीच में दर्द (Pain in middle of Penis) या पीनस से जुड़े किसी भी तकलीफ के बारे में समझना चाहते हैं या अगर आप कोई तकलीफ महसूस कर रहें हैं, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। अगर आपके मन में इससे जुड़े किसी तरह के कोई सवाल हैं और उनका जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं।

    पुरुषों को क्यों जरूरी बॉडी चेकअप करवाना? इस क्विज में छिपा है जवाब

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/02/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement