प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन के प्रकार क्या हैं?
आजीवन (Lifelong): पहले सेक्स के समय आजीवन शीघ्रपतन या प्राइमरी शीघ्र स्खलन होता है।
एक्वायर्ड (Acquired): माध्यमिक शीघ्रपतन का एक्वायर्ड शीघ्रपतन होना या पिछले समय के दौरान समस्या के बिना यौन अनुभव होने के बाद यह विकसित हो सकता है।
प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन के लक्षण क्या हैं?
प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन के मुख्य लक्षण हैं संभोग के दौरान समय से पहले एजैक्युलेट होना या पेनेट्रेशन के तुरंत बाद एजैक्युलेट होना। हालांकि यह समस्या किसी भी सेक्शुअल एक्टिविटीज में हो सकती है, मास्टरबेशन की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है।
और पढ़ें : सेक्स के दौरान पुरुषों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां
प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन का यूनानी पद्धति से इलाज (Unani treatment for Premature Ejaculation) कैसे किया जाता है?
यूनानी दवाएं, जो पूरी तरह से हर्बल दवाएं हैं, का उपयोग शीघ्रपतन और शीघ्र निर्वहन के उपचार के लिए किया जा सकता है। ये हर्बल यूनानी दवाएं कामेच्छा बढ़ाने में मदद करती हैं, जो आदमी की सेक्स ड्राइव को बढ़ाती है और शीघ्रपतन की समस्या पर काबू पाने में मदद करती है।
सेक्स ड्राइव या कामेच्छा कई भावनात्मक और जैविक कारकों पर निर्भर करती है। यूनानी दवाएं प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन के लिए कारगर भी मानी जाती है। दरअसल शीघ्रपतन के लिए ये यूनानी दवाएं यौन संवेदनशीलता बढ़ाने में मदद करती हैं और सेंसेटिविटी भी बढ़ाती हैं, जिससे प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन की संभावना कम हो जाती है। यूनानी दवाएं प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी होती हैं, जो शरीर के प्राकृतिक रक्त प्रवाह (Blood flow) को लिंग तक पहुंचाने में मदद करती हैं।
इन यूनानी दवाओं में प्राकृतिक कामोत्तेजक तत्व होते हैं, जिनका उपयोग प्राचीन काल से यौन उत्तेजना को बनाये रखने के लिए किया जाता रहा है। प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन का यूनानी पद्धति से इलाज करने के साथ-साथ अन्य यौन विकारों का इलाज हर्बल यूनानी दवाओं का उपयोग करके भी किया जा सकता है या इससे जुड़े हेल्थ एक्सपर्ट आपको इसकी सलाह देते हैं। क्योंकि सेक्शुअल लाइफ और प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन से छुटकारा पाने के लिए यूनानी चिकित्सा एक बेहतरीन उपाय है। प्रीमैच्योर एजैक्युलेशन का यूनानी पद्धति से इलाज के अलावा आपको सेल्फ डिस्ट्रेक्शन के बारे में सोचना चाहिए और इस दौरान डीप ब्रीदिंग करें यानी गहरी सांस लें।