और पढ़ेंः क्या ब्राउन शुगर से ज्यादा हेल्दी है स्टीविया? जानें स्टीविया के फायदे और नुकसान
अश्वगंधा के फायदे – कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है (Can lower cholesterol levels)
अश्वगंधा में मौजूद एंटी इंफ्लमेटरी गुण, हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करते हैं जिससे, हमारे हृदय के स्वास्थ्य में सुधार आता है। जानवरों पर हुए कुछ अध्ययनों में यह पाया गया कि यह ब्लड फैट को काफी हद तक कम कर देता है।
बाल बढ़ाता है अश्वगंधा (Ashwagandha for Hair growth)
आयुर्वेद में काफी समय से अश्वगंधा का प्रयोग बालों से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। ये बालों की जड़ों तक रक्त का संचार सुधार देता है, जिससे आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं और स्वस्थ रहते हैं।
अश्वगंधा के फायदे (Benefits of Ashwagandha) – बढ़ती है याद्दाश्त और ब्रेन फंक्शन में सुधार
टेस्ट-ट्यूब और जानवरों के अध्ययन से पता चलता है कि यह चोट या बीमारी के कारण होने वाली मेमोरी और ब्रेन फंक्शन समस्याओं को कम कर सकता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
अश्वगंधा के फायदे (Benefits of Ashwagandha) – अल्जाइमर का इलाज
कई अध्ययनों में यह पाया गया कि अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही अश्वगंधा का सेवन कराया जाए तो उसे अल्जाइमर की बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है।
अश्वगंधा के फायदे – कैंसर के इलाज में भी निभाता है छोटी सी भूमिका (Ashwgandha for cancer treatment)
कुछ अध्ययनों में यह पाया गया है कि कुछ केस में अश्वगंधा कैंसर की सेल ग्रोथ को रोकने में मदद कर सकता है। शोध से मिले फलों के अनुसार यह स्तन, फेफड़े, गुर्दे और प्रोस्टेट कैंसर को धीमा करने की क्षमता रखता है।
अश्वगंधा के फायदे – बढ़ाता है टेस्टोस्टेरोन (Increases Testosterone)
अश्वगंधा की खुराक टेस्टोस्टेरोन के स्तर और फर्टिलिटी को बढ़ावा देता है। एक अध्ययन में, 75 इंफर्टाईल पुरुषों पर अश्वगंधा के साथ इलाज किया गया है, जिसमें से कुछ लोगों के स्पर्म काउंट में बढ़ोतरी पाई गई।
सफेद बालों में अश्वगंधा के फायदे (Benefits of ashwagandha for gray hair)
अश्वगंधा के प्रयोग से शरीर में मेलेनिन का उत्पादन होता है जो बालों के रंग के लिए जिम्मेदार होता है और इसकी कमी से ही बाल सफेद होने लगते हैं। इसके नियमित सेवन से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं।