जब महिला के दोस्तों और बॉयफ्रेंड को पता चल जाता है कि आप सेक्शुअली ज्यादा एक्टिव हैं तो वे आप पर भरोसा नहीं करते। यहां तक कि वे ऐसे दोस्तों को ‘स्लट’ जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं। क्योंकि हाई सेक्स ड्राइव आपको कैजुअल सेक्स, फोन सेक्स आदि में इनवॉल्व रख सकती है। इसलिए अपने आसपास ऐसे लोगों को ना रखें जो आपके ऐसे व्यवहार को पसंद ना करें और आपके प्रति जजमेंटल हो जाएं।
हालांकि, एक औसत से ज्यादा सेक्स ड्राइव होने का मतलब यह नहीं है कि वह महिला सेक्स की क्रेविंग को पूरा करने के लिए दोस्तों और बॉयफ्रेंड की फीलिंग्स को तवज्जो नहीं देगी। इसका मतलब यह भी नहीं है कि वह आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को पाने की कोशिश करेगी और आपको धोखा देंगी। एक व्यक्ति की नैतिकता का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि वे सेक्स को कितना या कितना कम चाहता है। निश्चित रूप से, सेक्स के लिए एक महिला की बढ़ती आवश्यकता कुछ लोगों थोड़ा असहज बना सकती है, लेकिन यह उसे ऑटोमेटिकली चीटर नहीं बनाती।
महिलाओं में हाई सेक्स ड्राइव किसी के लिए सेक्शुअल फ्रीडम तो किसी के लिए एडिक्शन
सेक्स एडिक्शन एक गंभीर विषय है। अगर लगता है कि आपको कोई परेशानी है या हो रही है तो आपको डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। हालांकि कुछ इसे सेक्स एडिक्शन इसलिए कहते हैं क्योंकि ये नार्मल सेक्स की सीमाओं को तोड़ता है। जबकि दूसरे इसे सेक्स फ्रीडम भी कह सकते हैं। हाई सेक्स ड्राइव वाली महिलाओं को सेक्स एडिक्ट सिर्फ इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने सेक्शुअल प्लेजर का ध्यान विशेष तौर पर रखती हैं।
महिलाओं में हाई सेक्स ड्राइव कब बन सकती है मुसीबत?
महिलाओं में हाई सेक्स ड्राइव उस वक्त प्रॉब्लम बन जाती है जब सेक्शुअल एक्टिविटीज आउट ऑफ कंट्रोल हो जाए और यह एक सेक्शुअल कंपल्शन बन जाए। इसे हायपर सेक्शुअलिटी और आउट ऑफ कंट्रोल सेक्शुअल बिहेवियर (OCSB) भी कहते हैं। ये स्थिति खतरनाक हो सकती है।
सेक्शुअल कंपल्शन के संकेत निम्न हैं।
- आपका सेक्शुअल बिहेवियर जीवन के दूसरे हिस्सों जैसे कि हेल्थ और रिलेशनशिप पर नेगेटिव प्रभाव डाल रहा हो।
- आप लगातार अपने सेक्शुअल बिहेवियर को कम करने या स्टॉप करने का प्रयास कर रहे हो, लेकिन कर नहीं पा रहे।
- आप सेक्शुअल बिहेवियर को गुप्त रखना चाहते हैं।
- आप अपने सेक्शुअल बिहेवियर पर डिपेंडेंट हो चुके हैं।
- जब आप सेक्शुअल बिहेवियर के सब्सिट्यूट के तौर पर दूसरी एक्टिविटीज को ट्राय करते हैं, लेकिन सैटिस्फाई नहीं होते।
- आप सेक्शुअल एक्टिविटीज का उपयोग समस्याओं जैसे कि गुस्सा, तनाव, डिप्रेशन, अकेलापन और चिंता से दूर भागने के लिए करते हैं।
- सेक्शुअल बिहेवियर के चलते हेल्दी रिलेशनशिप को मैंटेन करने में समस्या आ रही हो।
और पढ़ें : सेक्स के बारे में सोचते रहना नहीं है कोई बीमारी, ऐसे कंट्रोल में रख सकते हैं अपनी फीलिंग्स
डॉक्टर से संपर्क कब करें?
अगर लगता है कि आपने सेक्शुअल बिहेवियर पर कंट्रोल खो दिया है तो डॉक्टर से सलाह लेना सही होगा। सेक्शुअल बिहेवियर पर्सनल मैटर है इसलिए लोग डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं और किसी से इस बारे में बात भी नहीं करते, लेकिन याद रखें :
- आप अकेली नहीं हैं। ऐसे बहुत से लोग है जो सेक्शुअल प्रॉब्लम्स से डील कर रहे हैं।
- सही ट्रीटमेंट आपकी क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार कर सकता है।
- डॉक्टर आपकी जानकारी को कॉन्फिडेंशियल रखेगा।
- तकलीफ बढ़ने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना हमेशा सही होता है।
- हमेशा पॉजिटिव सोच बनाए रखें और नेगेटिव विचारों को खुद पर हावी ना होने दें।
- हाई सेक्स ड्राइव कोई बीमारी या विकार नहीं है। इसलिए इसे लेकर हीन भावना से ग्रसित न हो।
- खुद को किसी से कम न समझें और अपना ध्यान कहीं और लगाने का प्रयास करें
- ऐसी चीजों से दूर रहें जो आपको सेक्स के लिए उकसाती हो जैसे कि पोनोग्राफी।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और महिलाओं में हाई सेक्स ड्राइव से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी।अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।