बर्थ कंट्रोल को कॉन्ट्रासेप्शन या गर्भनिरोधक के नाम से भी जाना जाता है। महिलाओं को कॉन्ट्रासेप्शन का प्रयोग करके अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने में मदद मिलती है। महिलाओं के लिए बर्थ कंट्रोल के कई प्रकार उपलब्ध हैं, जिनमें से वो अपने लिए उपयुक्त विकल्प को चुन सकती हैं। कॉन्ट्रासेप्शन का प्रयोग कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे आपकी सेहत, आपकी अभी या भविष्य में बच्चे पैदा करने की इच्छा आदि। इन तरीकों को अपनाने से न केवल अनचाही प्रेग्नेंसी बल्कि सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शंस (Sexually transmitted infections) से भी छुटकारा मिलता है। आपको कौन से कॉन्ट्रासेप्शन का प्रयोग करना चाहिए, यह निर्धारित करने में डॉक्टर आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम बात करने वाले हैं नेचुरल कॉन्ट्रासेप्शन (Natural contraception) के बारे में। जानिए नेचुरल कॉन्ट्रासेप्शन (Natural contraception) क्या है और कौन से हैं यह तरीके? लेकिन सबसे पहले कॉन्ट्रासेप्शन कैसे काम करती है, यह जान लेते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें