कई बार आपको अहसास भी नहीं होता कि आईयूडी (IUD) अपनी जगह से बाहर आ गई है। कई मामलों में आईयूडी के प्रभावी न होने की स्थिति में महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं। डॉ. अनीता अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताती हैं कि कई बार महिलाएं आईयूडी (IUD) लगवाने के बाद इसे बार-बार चेक करती हैं, जिससे यह अपनी जगह से खिसक जाती है और महिला गर्भवती हो जाती है।
और पढ़ें: क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गर्भनिरोधक दवा ले सकते हैं
क्वालिफाइड डॉक्टरों की तंगी भी जिम्मेदार
उनके मुताबिक, ‘इसके इस्तेमाल की जानकारी रखने वाले प्रशिक्षित डॉक्टरों की कमी भी महिलाओं में इसको लेकर गलतफहमी पैदा करती है। कुछ मामलों में डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं होते हैं और इसे गलत जगह लगा देते हैं। ऐसे में आईयूडी (IUD) कारगर साबित नहीं होती है। ‘ कॉपर आईयूडी, पेरागार्ड तुरंत प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए एक्टिव हो जाती हैं लेकिन, सामान्य आईयूडी (IUD) जैसे मिरेना और स्कायला प्रभावी होने में सात दिनों का समय लेती हैं। यदि आप इस अवधि के दौरान बिना कंडोमया किसी अन्य गर्भनिरोधक के सेक्स करती हैं तो आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं।
एक्सपायरी डेट से ज्यादा इस्तेमाल
यदि आप आईयूडी (IUD) की एक्सपायरी डेट से ज्यादा वक्त तक इसका इस्तेमाल करती हैं तो यह खराब हो जाती है। ऐसी स्थिति में भी आप प्रेग्ननेंट हो जाती हैं। डॉ. अनीता के मुताबिक, ‘आईयूडी लगाने के बाद इसकी नियमित जांच बेहद जरूरी है। पहली जांच शुरुआती महीने में और इसके बाद तीसरे महीने में होनी चाहिए। साथ ही इस्तेमाल के छठे महीने पर इसकी जांच होनी चाहिए कि यह ठीक से कार्य कर रही है या नहीं।
और पढ़ें: गर्भनिरोधक गोलियां खाने से हो सकते हैं ये 10 साइड इफेक्ट्स
पीरियड्स आने पर ही लगाएं आईयूडी (IUD)
डॉक्टर अनीता ने बताया कि, ‘पीरियड्स आने पर ही आईयूडी (IUD) लगाएं। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप पहले से गर्भवती नहीं हैं ताकि इससे बेहतर नतीजे हासिल किए जा सकें।’ हालांकि 2015 में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की मिरेना आईयूडी एक्सपायरी डेट खत्म होने के बाद भी पूरे एक वर्ष तक प्रेग्नेंट होने से बचाती है। इसकी पुष्टि के लिए अभी और अध्ययनों की आवश्यकता है। उनके अनुसार, ‘कई मामलों में कुछ महिलाएं पहले ही गर्भवती हो जाती हैं, जिसके बाद वह आईयूडी लगाती हैं।
आईयूडी (IUD) के उपयोग के फायदे तो आप समझ ही गईं होगी। इसको यूज करके अनवांटेड प्रेग्नेंसी से बचा जा सकता है लेकिन, इसका उपयोग सावधानी और सर्तकता के साथ किया जाना चाहिए। इसका उपयोग करना चाहिए या नहीं या फिर कैसे करना चाहिए है इसके लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में इंट्रायुट्राइन डिवाइस (आईयूडी) से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की गई है। यदि आप इंट्रायुट्राइन डिवाइस (आईयूडी) के बारे में कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो आप अपना सवाल हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।