यूनाइटेड नेशन द्वारा साल 2015 में हुए एक सर्वे के अनुसार, विश्व में 64 प्रतिशत महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां (Birth control pills) इस्तेमाल करती हैं। वहीं मेडिकामेंटलिया कान्ट्रसेप्टिव (Medicamentalia Contraceptives) द्वारा 2015 में किए गए सर्वे के अनुसार, भारत में इस साल में 15 से 49 वर्ष की 51 प्रतिशत महिलाओं ने गर्भनिरोधक गोलियां इस्तेमाल की। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फार्मेशन के साल 2019 के सर्वे के अनुसार 15 से 44 आयु वर्ग की तकरीबन 25 प्रतिशत महिलाएं ओरल गर्भनिरोधक दवाइयों का सहारा लेती हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें