बिना निर्देश के प्रिमोलुट एन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
प्रिमोलुट एन (Primolut N) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
प्रिमोलुट एन (Primolut N) प्रोजेस्टोजन का सिंथेटिक रूप होता है, जिसे आमतौर पर नोरेथिस्टरॉन के रूप में जाना जाता है। नोरेथिस्टरॉन हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए काम करता है क्योंकि यह गर्भाशय में मौजूद एस्ट्रोजन की मात्रा बदल सकता है।
इसका उपयोग अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही करें। साथ ही डॉक्टर के निर्देश के बगैर इस दवा की खुराक कम या ज्यादा न लें। प्रिमोलुट एन का लाभ पाने के लिए नियमित समय पर इसकी खुराक लेते रहें। इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक को अपनी वर्तमान दवाओं जैसे: विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों, और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में पूरी जानकारी दें।
अगर नियमित इस्तेमाल के बाद भी आपकी सेहत में सुधार नहीं होता है, तो जल्द से जल्द अपने चिकित्सक को बताएं। उदाहरण के लिए अगर हाई ब्लड प्रेशर और भी ज्यादा हाई होता है या सीने में दर्द लगातार बना रहता है, तो बिना देरी किए डॉक्टर को इसकी जानकारी दें।
इन बीमारियों में करें इसका सेवनः
- असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (abnormal uterine bleeding)
- गर्भनिरोधक (contraception)
- एमेनोरिया (Amenorrhoea)
और पढ़ें : Ranitidine : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रिमोलुट एन (Primolut N) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेषकर तीसरी तिमाही में आने के बाद महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंसी के दिनों में इसका सेवन करना चाहती हैं, तो अपने डॉक्टर की देख-रेख में ही करें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
प्रिमोलुट एन (Primolut N) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे प्रिमोलुट एन (Primolut N) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
- एक्ने
- मासिक धर्म के दौरान अनियमित ब्लीडिंग
- रक्तस्राव
- वजन बढ़ना
- त्वचा संबंधी समस्याएं
- चक्कर आना
- जी मचलना
- हाथ-पैरों में सूजन आना
- सुस्ती
- नींद न आना
- चेहरे पर घने बाल उगना
- निगलने में कठिनाई महसूस करना
- आंखों में सूजन आना
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।