और पढ़ें- गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां
एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अगर आपको इस दवा से या दूसरी दवाइयों से किसी तरह की एलर्जी है या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं। इस प्रोडक्ट में कुछ निष्क्रिय सामग्री होते हैं जिनकी वजह से एलर्जी या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
अगर आपको किडनी की समस्या है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।
गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण अति सक्रिय थायरॉइड वाले रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए।
अगर आपको एन्टेरोक्विनोल में मौजूद एक्टिव या इनेक्टिव सामग्री या दूसरी दवाइयों से एलर्जी हो या अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या डिसऑर्डर आदि हो तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान अगर इस दवा की जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस दवा के फायदों और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से चर्चा करें। यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश कर जाती है। जबकि नर्सिंग शिशुओं में नुकसान को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं है। इसलिए आप ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां
एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा के इस्तेमाल से अगर आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को कॉल करें;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
कौन सी दवाएं एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो एन्टेरोक्विनोल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) लेना सुरक्षित है?
यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं या फिर इस दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए इस दवा को भोजन या एल्कोहॉल के साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एन्टेरोक्विनोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या ड्रग किस तरह से काम करता है, वह तरीका प्रभावित हो सकता है। इसलिए महत्वपूर्ण यह है कि अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
और पढ़ें- जानें प्री-टीन्स में होने वाले मूड स्विंग्स को कैसे हैंडल करें
[mc4wp_form id=”183492″]
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) कैसे उपलब्ध है?
एन्टेरोक्विनोल निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप एन्टेरोक्विनोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।