सी-सेक्शन डिलिवरी में बिकिनी लाइन के ऊपर पेल्विस (Pelvis) पर चीरा लगाया जाता है। इस चीरे के माध्यम से ही बच्चे को गर्भाशय (Uterus) से बाहर निकाला जाता है। डिलिवरी की इस प्रक्रिया को पढ़कर आप डरे नहीं, सिजेरियन डिलिवरी (Cesarean delivery) कठिन विकल्प नहीं है, बस इसमें कुछ सावधानियां रखनी पड़ती है। महिलाएं सोचती हैं, कि सिजेरियन के बाद कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ेगा। कई महिलाएं सोचती हैं कि सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना एक बड़ी समस्या होती है, लेकिन कई मामलों में नॉर्मल डिलिवरी के बाद भी मोटापे और वजन बढ़ने की परेशानी आती है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें