सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना और उसे कम करने के उपाय
सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना आम बात है ऐसे में मोटापा कम करने के लिए सबसे पहले आपको धैर्य रखना होगा। इसके अलावा इन उपायों को अपनाकर आप सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ने की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
- डॉक्टर से सलाह लेकर योगा शुरू करें, विशेष तौर पर प्राणायाम करें इससे पेट की मांसपेशियां मजबूत होगी।
- कई महिलाएं वजन बढ़ने पर स्तनों की कसावट कम होने के डर से बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर देती है, लेकिन इससे मोटापा कम होने के बजाय बढ़ जाता है। मोटापा कम करने के लिए बच्चे को कम से कम छह महीने तक स्तनपान जरूर करवाएं।
- पानी सही मात्रा में लें, कम पानी से शरीर में मोटापा कम होने की बजाय कमजोरी हो सकती है।
- नींद संतुलित लें, इससे आप स्वस्थ रहेंगी और मोटापा कम करने में मदद मिलेगी।
- पाचन क्रिया (Digestion) ठीक रखने के लिए फाइबर युक्त फल और सब्जियां खाएं।
स्तनपान से वजन को घटा सकते हैं
सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना तो लाजमी है, लेकिन सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना के बाद आप उसे स्तनपान करा कर भी वजन कम सकती हैं। आइए जानते हैं कि स्तनपान के द्वारा आप सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना कैसे रोक सकती है?
स्तनपान कराने में महिला की अधिक कैलोरी बर्न होती है। द अमेरिकन कॉलेज ऑब्सेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट के अध्ययन के मुताबिक अगर मां हर दो घंटे पर स्तनपान कराती है तो उसका वजन काफी तेजी से कम होगा। क्योंकि एक बार स्तनपान कराने में लगभग 300-500 कैलोरी ऊर्जा खर्च होती है। ये उन मांओं के लिए ज्यादा कारगर साबित होगा जिनका सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना और उसके कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पानी है हर समस्या का समाधान
विशेषज्ञ पानी को हर मर्ज की दवा बताते है। आप जितना ज्यादा पानी पीएंगी सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना उतना असरदार नहीं होगा। वहीं, वजन ही तेजी से कम होगा। क्योंकि पानी आपके शरीर को हाइड्रेट रखेगा और उपापचयी क्रिया को सुचारु रूप से चलने देता है।
टहलना वजन कम करने का सबसे आसान तरीका
मां को डिलिवरी के बाद हर डॉक्टर टहलने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से मां का वजन कुछ हद तक कम हो जाता है। नॉर्मल या सिजेरियन डिलिवरी के मामलों में महिलाओं को प्रसव के दिन बाद घर में कम से कम 10 मिनट तक टहलना चाहिए। टहलने से मां के पेट और जांघों में जमी चर्बी कम होती है। जिसके कम होने से वजन भी घट जाएगा।
क्यों न थोड़ी एक्सरसाइज भी करें
आप जितनी कैलोरी लेंगी अगर उसे बर्न नहीं करेंगी तो वजन का बढ़ना लाजमी है। ऐसी परेशानी से निपटने के लिए मात्र एक ही उपाय है। आप थोड़ा व्यायम करें। अगर आपकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है तो आप हर तरह के व्यायाम कर सकती है। लेकिन, अगर आपको सिजेरियन डिलिवरी हुई है तो अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद ही व्यायाम शुरू करें। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आसान और बेसिक एक्सरसाइज करनी चाहिए। जिसमें जॉगिंग, वॉकिंग, स्वीमिंग, एरोबिक्स, साइकिलिंग आदि शामिल है। अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज शामिल करने से वजन कम हो जाएगा।
सी-सेक्शन के बाद वजन बढ़ना भले ही साधारण सी बात लगे लेकिन अगर समय रहते इस बढ़ते वजन पर काबू नही पाया गया तो आगे और भी कई समस्याएं हो सकती है। हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।