सी-सेक्शन के बाद मां की भावनाएं क्या और कैसी होती हैं, वे इस दौरान कैसा अनुभव करतीं हैं? इसको समझना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है क्योंकि ये बात मां को ही पता होती है कि उसने डिलिवरी के वक्त क्या महसूस किया? प्रेग्नेंसी के नौ महीने इंतजार के बाद एक दिन आता है जब अहसनीय दर्द सहने के बाद एक नई जिंदगी आपके सामने होती है। नए जीवन को इस दुनिया में लाने के लिए मां को संघर्ष करना पड़ता है।
आखिरी पीरियड