ज्यादातर महिलाएं सिजेरियन के बाद नॉर्मल डिलिवरी (Normal delivery after C-Section) को लेकर सशंकित रहती हैं। सिजेरियन के बाद महिलाओं के दिमाग में यह बात बैठ जाती है कि सिजेरियन के बाद नॉर्मल डिलिवरी से बच्चे को जन्म नहीं दिया जा सकता। हालांकि, इस तथ्य का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि एक बार सिजेरियन से गुजरने वाली महिलाओं को दोबारा सिजेरियन डिलिवरी करानी पड़े। सिजेरियन के बाद नॉर्मल डिलिवरी को लेकर अगर आपके मन में भी सवाल हैं तो आपके अंदर के सवालों को यह आर्टिकल दूर कर सकता है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें