डिलिवरी की दोनों ही प्रक्रिया के कुछ फायदे हैं। ज्यादातर महिलाएं सिजेरियिन और नॉर्मल डिलिवरी को लेकर संशय में रहती हैं। इसके पीछे जानकारों में एक राय न होना भी एक बड़ा कारण है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह दोनों प्रक्रिया फायदेमंद हैं। आज हम आपको डिलिवरी की दोनों ही प्रक्रिया के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको समझना आपके लिए जरूरी है। सिजेरियन और नॉर्मल डिलिवरी में सबसे जानते हैं सी-सेक्शन यानी सिजेरियन के फायदे।
सिजेरियन डिलिवरी के फायदे:
बच्चे की ब्रीच पुजिशन में मददगार सिजेरियन डिलिवरी
सामान्य प्रेग्नेंसी की अवस्था में बच्चा गर्भाशय में खुद अपनी स्थिति को बदल लेता है। सामान्य प्रेग्नेंसी में बच्चे का सिर गर्भाशय के मुख की तरफ और पैर पेल्विक की तरफ होते हैं। ब्रीच पुजिशन में बच्चे का सिर पेल्विक की तरफ और पैर गर्भाशय की तरफ होते हैं। गर्भाशय में बच्चे की इस स्थिति को ब्रीच पुजिशन के नाम से जाना जाता है।