एनीमिया की समस्या
टीन एज प्रेग्नेंसी में एनीमिया की समस्या यानी शरीर में खून की कमी मुख्य दुष्रभाव के रूप में सामने आती है। शरीर में खून की कमी अन्य समस्याओं को भी जन्म देती है। डॉक्टर ऐसे में पौष्टिक आहार के साथ ही ऑयरन की दवा लेने की सलाह दे सकते हैं।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन की समस्या
बच्चे को जन्म देने के बाद कम उम्र की लड़कियों को ड्रिप्रेशन की समस्या भी हो सकती है। इस पोस्टपार्टम डिप्रेशन के रूप में भी जाना जाता है। इस कारण से मां के लिए न्यू बॉर्न की सही से केयर कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बचने के लिए घर वालों का सपोर्ट बहुत जरूरी है।
सेफलॉपेलविक डिसपोर्पोशन (Cephalopelvic disproportion)
सेफलॉपेलविक डिसपोर्पोशन (Cephalopelvic disproportion) कभी-कभी जन्म लेने वाले शिशु का सिर पेल्विस ओपनिंग से बड़ा होता है। ऐसी स्थिति में वजायनल डिलिवरी (नॉर्मल डिलिवरी) नहीं हो पाती है। यानी कम उम्र में प्रेग्नेंसी के कारण सी-सेक्शन की संभावन बढ़ जाती है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में मूड स्विंग क्यों होता है?
टीनएज प्रेग्नेंसी: कम उम्र में अगर हो जाए प्रेग्नेंसी
इन ऊपर बताई गई परेशानियों के साथ-साथ कम उम्र में प्रग्नेंसी महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से भी परेशान कर सकते हैं। इसलिए कम उम्र में प्रेग्नेंसी से बचना चाहिए और इसे पेरेंट्स को भी समझना जरूरी होता है। कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां लड़कियों की शादी 18 साल से पहले ही करवा दी जाती है। अगर किसी कारण किशोरावस्था में गर्भधारण हो जाता है, तो ऐसे में माता-पिता को गर्भधारण कर चुकी महिला या बेटी को निम्नलिखित बातों को बताना चाहिए या कम उम्र में प्रेग्नेंसी के कारण लड़की को भी अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे-
- बेबी डिलिवरी से पहले हमेशा ही डॉक्टर के संपर्क में रहें। ऐसा करने से कम उम्र में बनने वाली मां जन्म लेने वाले शिशु के सेहत पर डॉक्टर नजर बनायए रखते हैं। यह गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए लाभकारी होता है।
- सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शनस (STIs) की जांच अवश्य करवानी चाहिए।
- कम उम्र में प्रेग्नेंसी की वजह से महिला को फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयरन और अन्य आवश्यक पौष्टिक तत्वों का सेवन करना चाहिए।
- गर्भधारण कर चुकी महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान फिजिकली एक्टिव रहना चाहिए। ऐसा करने से बॉडी में एनर्जी लेवल बढ़ सकती है। अगर गर्भधारण कर चुकी महिला एक्सरसाइज करना चाहती हैं, तो वो गर्भावस्था के दौरान की जाने वाले एक्सरसाइज को कर सकती हैं। हालांकि डॉक्टर से अवश्य सलाह लें की आपको फिजिकल एक्टिविटी और वर्कआउट कितना करना चाहिए। क्योंकि कभी-कभी हेल्थ कंडीशन को देखते हुए गर्भवती महिला को बेड रेस्ट की भी सलाह दी जाती है।
- कम उम्र में प्रेग्नेंट होने पर भी वजन बढ़ना जरूरी है। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए आवश्यक होता है। शिशु के जन्म के बाद महिला का वजन कम हो जाता है।
- एल्कोहॉल, तंबाकू या फिर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं करना चाहिए। बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी तरह की दवाओं का सेवन न करें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान टीनएज को प्रेग्नेंसी, चाइल्डबर्थ, ब्रेस्टफीडिंग और पेरेंट्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है।
और पढ़ें: अबॉर्शन से पहले, जानें सुरक्षित गर्भपात के लिए क्या कहता है भारतीय संविधान
टीनएज प्रेग्नेंसी: किन कारणों से कम उम्र में प्रेग्नेंसी हो सकती है?
कम उम्र में प्रेग्नेंसी (Teen pregnancy) के कई कारण हो सकते हैं। जैसे-
- सेक्शुअल हेल्थ और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में जानकारी की कमी होना
- परिवार और समाज की ओर से कम उम्र में शादी के लिए दवाब होना और जल्द शादी होने की वजह से कम उम्र में ही गर्भधारण हो जाना
- यौन हिंसा की वजह से भी गर्भधारण होना
- कम उम्र में असुरक्षित यौन संबंध बनना
उपरोक्त कारणों के अलावा किशोरावस्था में गर्भधारण के अन्य कारण भी हो सकते हैं। प्लान इंटरनेशनल द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार 90 प्रतिशत ऐसे केस देखे गए हैं जब लड़कियों की शादी उम्र से पहले करवा दी जाती है। ऐसी स्थिति में कम उम्र में गर्भ ठहरना सामान्य हो जाता है।
और पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में सेल्युलाइट बच्चे के लिए खतरा बन सकता है? जानिए इसके उपचार के तरीके
प्रेग्नेंसी की सही उम्र क्या है?
वैसे अगर कोई भी कपल बेबी प्लानिंग के बारे में सोच रहा है, तो 25 साल की उम्र में गर्भवती होना बेहतर माना जाता है। इसलिए अगर आपकी शादी 20 साल से 25 साल की उम्र में होती है, तो किसी भी महिला के लिए 25 वर्ष की आयु मां बनने के लिए सही मानी जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार यह महिला के लिए गर्भधारण करने के लिए सबसे सही वक्त माना जाता है तो वहीं पुरुषों के स्पर्म की क्वॉलिटी भी अच्छी होती है। हालांकि, ऐसा नहीं है की अगर किसी कारण महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है तो वो फिर कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है। सेहत का ख्याल रखकर, लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव लाकर, एल्कोहॉल और सिगरेट का सेवन न कर अपने आपको स्वस्थ रख सकती हैं। वैसे ऐसा महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी अपने जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी और आपको टीनएज प्रेग्नेंसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।