क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ब्रेस्ट में गांठ, स्किन में बदलाव, निप्पल के आकार में बदलाव, स्तन का सख्त होना, स्तन के आस-पास (अंडर आर्म्स) गांठ होना, निप्पल से रक्त या तरल पदार्थ का आना या स्तन में दर्द महसूस होना ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। ऐसा एल्कोहॉल या सिगरेट का सेवन करना, पहले गर्भ धारण में देरी होना, बच्चों को स्तनपान न करवाना, वजन अत्यधिक बढ़ना, बदलती लाइफस्टाइल, गर्भनिरोधक दवाईयों का सेवन करना या जेनेटिकल (परिवार में अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो) कारणों की वजह से भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
25 से 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को खुद से ब्रेस्ट की जांच (Breast Self Examination) जरूर करनी चाहिए। हालांकि, कई मामलों में लोग ब्रेस्ट संक्रमण को ब्रेस्ट इंफेक्शन समझने की गलती कर देते हैं।
ब्रेस्ट संक्रमण को मैस्टाइटिस (Mastitis) भी कहते हैं। ब्रेस्ट इंफेक्शन (स्तन संक्रमण) स्तनपान करवाने वाली महिलाओं या स्तनपान नहीं करवाने वाली महिलाओं में भी होता है। ब्रेस्ट संक्रमण स्तनपान करवाने वाली महिलाओं में नवजात के मुंह में मौजूद बैक्टीरिया के कारण होता है या फिर नवजात ठीक से दूध नहीं पी पाता है, जिसे लैक्टेशन मैस्टाइटिस कहते हैं। वहीं वैसी महिलाएं जो स्तनपान नहीं करवाती हैं उनमें इंफेक्शन क्यों होता है, इसपर अभी भी रिसर्च की जा रही है।
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार कभी-कभी निप्पल की त्वचा में दरार पड़ने की वजह से बैक्टीरिया स्टेफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus) ब्रेस्ट के अंदर चला जाता है जिससे मैस्टाइटिस हो जाता है।
और पढ़ें – Quiz : ब्रेस्ट पेन (Breast pain) को कम करने के लिए खेलें ब्रेस्ट पेन क्विज
मैस्टाइटिस के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों में शामिल हैं:
और पढ़ें – चीज खाते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
और पढ़ें – ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट का ख्याल रखते वक्त इन बातों को ना भूलें
ब्रेस्ट में हो रहे बदलाव को नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
निम्नलिखत लक्षण स्तन कैंसर की ओर इशारा करते हैं:
स्तन में गांठ की समस्या से भी महिलाएं परेशान रहती हैं और तनाव में आ जाती हैं। लेकिन, स्तन में होने वाले गांठ हमेशा कैंसर ही नहीं होता है।
और पढ़ें – लोब्यूलर ब्रेस्ट कैंसर (Lobular breast cancer) क्या है ?
निम्नलिखित कारणों से स्तन कैंसर हो सकता है –
और पढ़ें – ब्रेस्ट कैंसर से डरें नहीं, खुद को ऐसे मेंटली और इमोशनली संभाले
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अब आप ब्रेस्ट कैंसर और ब्रेस्ट इंफेक्शन में अंतर को समझ गए होंगे। दोनों ही बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आपको ब्रेस्ट में कोई डिसकंफर्ट महसूस होता है तो उसे कैंसर ही न समझ लें साथ ही डिसकंफर्ट के लक्षणों को नजरअंदाज भी न करें क्योंकि यह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Breast Cancer Research News/https://www.breastcancer.org/Accessed on 10/12/2019
Mastitis/http://www.cancer.org/cancer/breast-cancer/non-cancerous-breast-conditions/mastitis.html/ Accessed on 10/12/2019
Mastitis/https://apps.who.int/iris/bitstream/handle/10665/66230/WHO_FCH_CAH_00.13_eng.pdf?sequence=1&isAllowed=y/ Accessed on 10/12/2019
Benign Breast Problems and Conditions/https://www.acog.org/Patients/FAQs/Benign-Breast-Problems-and-Conditions/ Accessed on 10/12/2019