एक बात याद रखें ये लक्षण किसी दूसरी मेडिकल कंडिशन के चलते भी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए सही डायग्नोसिस के लिए डॉक्टर की मदद लें।
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स एनालॉग
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स (Luteinizing hormone-releasing hormones) एनालॉग का यूज किया जाता है। ये सिंथेटिक हॉर्मोन होते हैं। जिन्हें ड्रग के रूप में दिया जाता है। ऐसे ही एक ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स एनालॉग के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
और पढ़ें: अपने पॉजिटिव एटीट्यूड से हराया, स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर को: ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर, रूचि धवन
जोलाडेक्स (Zoladex)
जोलाडेक्स के अंदर गोसेरेलिन (Goserelin) पाया जाता है जो कि मेडिसिन के ग्रुप जिसे ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स एनालॉग (Luteinizing hormone-releasing hormones) कहा जाता है से संबंधित है। इस ड्रग का उपयोग महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के साथ ही, यूटेराइन फाइब्रॉइड्स, एंडोमेटरियोसिस के इलाज में होता है। वहीं पुरुषों में यह प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में उपयोग किया जाता है। गोसेरेलिन लॉन्ग एक्टिंग जीएनआरएच एगोनिस्ट (GnRH agonist) है जिसे ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स एगोनिस्ट के रूप में क्लासीफाइड किया गया है।
एलएचआरएच (LHRH) एगोनिस्ट पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन के उत्पादन को रोककर काम करते हैं। यह हॉर्मोन टेस्टिकल को पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन छोड़ने के लिए उत्तेजित करता है और महिलाओं में एस्ट्रोजन को मुक्त करने के लिए ओवरी को उत्तेजित करता है। इस दवा का कैंसर पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि यह केवल टेस्टिकल या ओवरी पर कार्य करती है। टेस्टोस्टेरोन और ईस्ट्रोजन की कमी टेस्टोस्टेरोन या एस्ट्रोजन पर निर्भर कैंसर कोशिकाओं में कोशिका वृद्धि को स्टिम्यूलेट करने में इंटरफेयर करती है। प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में जोलाडेक्स (ZOLADEX) का उपयोग अक्सर एंटी-एंड्रोजन दवाओं के साथ किया जाता है। एंटी-ए एंड्रोजन ऐसे पदार्थ हैं जो टेस्टोस्टेरोन के प्रभाव को रोकते हैं।
जोलाडेक्स (Zoladex) दवा कैसे काम करती है?
जोलाडेक्स (ZOLADEX) एक गोनाडोट्रोपिन-रिलीजिंग हॉर्मोन (GnRH) एनालॉग है। पुरुषों में यह शरीर द्वारा उत्पादित टेस्टोस्टेरोन (हॉर्मोन) की मात्रा को कम करके काम करता है। महिलाओं में यह ईस्ट्रोजन (हार्मोन) की मात्रा को कम करके काम करता है। एलआरएच (LHRH) एगोनिस्ट मस्तिष्क में स्थित पिट्यूटरी ग्रंथि को ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन का उत्पादन बंद करने के लिए कहकर काम करते हैं।
ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स (Luteinizing hormone-releasing hormones) एनालॉग जोलाडेक्स का उपयोग करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
जोलाडेक्स (ZOLADEX) दवा को लेने से पहले, अगर आपको लिवर, किडनी या दिल की बीमारी है, तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं। यह दवा बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए रिकमंडेड नहीं है। यह ड्रग इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। डॉक्टर हर 28 दिन में दवा को पेट में लगाते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 10 हजार रुपए प्रति बॉक्स है।
और पढ़ें: जानिए ब्रेस्ट कैंसर के बारे में 10 बुनियादी बातें, जो हर महिला को पता होनी चाहिए
ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स एनालॉग (Luteinizing hormone-releasing hormones) जोलाडेक्स के साइड इफेक्ट्स
इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में हॉट फ्लशेज, सेक्स ड्राइव में कमी और हड्डियों का पतला होना, इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द, ब्लीडिंग, लालिमा, स्किन पर चकत्ते पड़ना, ब्रेस्ट पेन और सूजन, यूरिन पास करते वक्त दर्द होना, वजायना में ड्रायनेस, सिर में दर्द आदि शामिल हैं। अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट: यहां बताए गए ड्रग का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार नहीं ब्लकि अपने पाठकों तक जानकारी पहुंचना है। यहां दी गई जानकारी को चिकित्सा का विकल्प ना मानें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस वेबसाइट से दवा खरीदते हैं उसकी कीमतों में यहां दी गई कीमतों से अंतर हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन रिलीजिंग हॉर्मोन्स (Luteinizing hormone-releasing hormones) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।