और पढ़ें : लिवर रोग का आयुर्वेदिक इलाज क्या है? जानिए दवा और प्रभाव
कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं (Cholesterol Lowering Medications)
कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाली दवाएं भले ही शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का काम करती हैं लेकिन ये लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। स्टैटिन (statins)का सेवन करने से लिवर को नुकसान पहुंचता है। दवा का कितना सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है, इस बारे में कहना मुश्किल है लेकिन दवाओं का लंबे समय तक सेवन लिवर को धीमे-धीमे नुकसान पहुंचाता है।
लिवर के लिए खतरनाक दवाएं : एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)
आमतौर पर हल्के दर्द और बुखार के लिए एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का सेवन किया जाता है। अगर दवा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए या फिर दवा को अधिक मात्रा में लिया जाए, तो ये शरीर में साइडइफेक्ट पैदा कर सकती है। एफडीए (FDA) की सलाह के अनुसार एक वयस्क व्यक्ति को 3,000 मिलीग्राम से अधिक एसिटामिनोफेन नहीं लेना चाहिए। कुछ दवाओं के संयोजन में एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल होता है। आपको ये बात ध्यान रखने की जरूरत है कि खांसी, सर्दी आदि कि दवाओं का सेवन अधिक मात्रा में न कर डॉक्टर से पूछने के बाद ही करें। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।
और पढ़ें : World Liver Day: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने लिवर की हेल्थ पर दें ध्यान
लिवर के लिए खतरनाक दवाएं : सोडियम वैल्प्रोएट (Sodium valproate)
मिर्गी के रोगियों के इलाज के लिए डेपकोट का इस्तेमाल किया जाता है। जिन लोगों को बायपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) और माइग्रेन की बीमारी होती है, उनके लिए भी इस दवा की सलाह दी जाती है। ये दवा सीधे लिवर सेल्स पर अटैक करती है और स्टीटोसिस (steatosis) कंडीशन का कारण बनती है। अन्य एंटी सीजर्स ड्रग्स जैसे कि कार्बमेजपाइन (Carbamazepine) और फिनाइटोइन (phenytoin) भी लिवर को डैमेज करने का काम करती हैं।
मेडिसिंस ले रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको कोई हेल्थ कंडीशन हैं और आप लगातार दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। अगर आप किसी दवा का लंबे समय तक सेवन कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि किसी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसकी सुरक्षा के लिए हमे हमेशा सतर्क रहना चाहिए। जो लोग अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं, उनका लिवर भी हमेशा खतरे में रहता है। अगर आपको दवाओं के सेवन के बाद पेट में दर्द, मतली, थकान, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, मूत्र, भूख न लगना, खुजली, पीली त्वचा या आंखों में पीलापन आदि लक्षण दिखे, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें। कुछ मेडिसिंस के कॉम्बिनेशन भी लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, आपको इस बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दवाओं का सेवन जरूरी होता है लेकिन दवाओं का लंबे समय तक सेवन आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। आप लिवर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको लिवर के लिए खतरनाक दवाएं क्या हो सकती हैं, इस बारे में जानकारी मिल गई होगी। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।