क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
अगर हां, तो आपको सतर्क रहने की विशेष आवश्यकता है! क्योंकि ये दोबारा भी हो सकता है।
ट्यूबरक्यूलॉसिस यानि क्षय रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलॉसिस ( Mycobacterium Tuberculosis) की वजह से होता है। किसी भी प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से ट्यूबरक्यूलॉसिस हो सकता है। टीबी दो प्रकार के होते हैं :
ज्यादातर लोगों में ये बीमारी शुरुआती स्तर पर लेटेंट टीबी के रूप में होती है , धीरे – धीरे इम्यून सिस्टम के कमजोर होने पर लेटेंट ट्यूबरक्यूलॉसिस और अधिक सक्रिय हो सकती है। खासकर अगर आप कैंसर का इलाज करवा रहे हैं तो कीमोथेरेपी की वजह से भी ट्यूबरक्यूलॉसिस का खतरा बढ़ जाता है।
और पढ़ें : बच्चों में नजर आए ये लक्षण तो हो सकता है क्षय रोग (TB)
इसके अलावा अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर संक्रमण की दर अधिक है तो भी आपको ये संक्रमण हो सकता है। पहली बार ट्यूबरक्यूलॉसिस (Tuberculosis) का सही तरीके से इलाज न होने पर ट्यूबरक्यूलॉसिस का संक्रमण दोबारा होता है। अगर पहली दफे ट्यूबरक्यूलॉसिस का इलाज सही ढंग से नहीं हुआ है तो माइकोबैक्टीरियम स्ट्रेन शरीर में रह जाते हैं और शरीर के कमजोर पड़ते ही ये सक्रिय होकर दोबारा ट्यूबरक्यूलॉसिस पैदा करते हैं।
और पढ़ें : वायरलेस ऑब्जर्व थेरिपी की मदद से टीबी का इलाज हुआ आसान
शोध और कई मामलों को देखने के बाद भी डॉक्टर्स टीबी के दोबारा होने की वजह शरीर में पहले से रह जाने वाले माइकोबैक्टेरियम के स्ट्रेन ही हैं इसका पता नहीं लग पाएं हैं। कई डॉक्टर्स यह भी मानते हैं कि टीबी किसी बाहरी माइकोबैक्टेरियम स्ट्रेन की वजह से भी दोबारा हो सकता है।
अगर आपको पहले कभी टीबी हुआ है और अगर आपका इलाज सही ढंग से नहीं हुआ है या फिर आपने इलाज पूरा नहीं करवाया है उस स्थिति में क्षय रोग होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इस स्थिति में टीबी फैलाने वाले बैक्टीरिया माइकोबैक्टेरियम शरीर में असक्रिय रूप से रह जाते हैं और आगे चलकर संक्रमण पैदा करते हैं।
इसके अलावा अगर आप HIV संक्रमित हैं तो आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो चुका है और टीबी के बैक्टीरिया आपको दोबारा बीमार कर सकते हैं।
और पढ़ें : क्या है टीबी स्किन टेस्ट (TB Skin Test)?
विश्वसनीय सूत्रों की रिपोर्ट के आधार पर प्रति वर्ष टीबी के मामलों में गिरावट इस में देखी जा सकती है। ग्राफ की मदद से हमने प्रति वर्ष ट्यूबरक्यूलॉसिस के मामलों में आने वाली गिरावट को दिखाने की कोशिश की है। इस ग्राफ में आप देख सकते हैं कि शुरुआत सालों में गिरावट कम है लेकिन समय के साथ नई दवाइयों और तकनीकों के आने से ट्यूबरक्यूलॉसिस के मामलों में भारी गिरावट है।
और पढ़ें : मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के इलाज लिए WHO ने जारी की नई गाइडलाइन
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Recurrent tuberculosis and associated factors: A five – year countrywide study in Uzbekistan. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5417503/. Accessed On 15 September, 2020.
Tuberculosis (TB). https://www.cdc.gov/tb/topic/treatment/default.htm. Accessed On 15 September, 2020.
Revised National TB Control Programme (RNTCP). https://www.nhp.gov.in/revised-national-tuberculosis-control-programme_pg. Accessed On 15 September, 2020.
Tuberculosis. https://medlineplus.gov/tuberculosis.html. Accessed On 15 September, 2020.
Tuberculosis (TB). https://www.health.ny.gov/diseases/communicable/tuberculosis/fact_sheet.htm. Accessed On 15 September, 2020.