स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरिपी को कैंसर के इलाज के लिए एडवांस थेरिपी माना जाता है। प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) के अंतर्गत आने वाले स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरिपी (Stereotactic body radiation therapy) की 5 सेशन होती है।
iii) प्रोटोन थेरिपी (Proton therapy)
प्रोटोन थेरिपी के दौरान एक्स-रे (x-rays) की जगह प्रोटोन का प्रयोग किया जाता है। प्रोटोन थेरिपी (Proton therapy) से हेल्दी टिशू को नुकसान कम पहुंचने की संभावना होती है।
2. ब्रैकीथेरिपी (Brachytherapy)
ब्रैकीथेरिपी को इंटरनल रेडिएशन (Internal radiation) थेरिपी भी कहा जाता है। प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) के दौरान ब्रैकीथेरिपी (Brachytherapy) की मदद तब ली जा जाती है, जब प्रोस्टेट कैंसर सबसे एडवांस्ड स्टेज में पहुंच जाए।
नोट: प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी के दौरान इमेज-गाइडेड रेडिएशन थेरिपी (Image-guided radiation therapy [IGRT]) की मदद ली जा सकती है।
और पढ़ें : कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है, इस तरह के योगासन और डायट से
क्या रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy) पेनफुल है?
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) हो या किसी अन्य बीमारी के इलाज में मदद ली जाने वाली रेडिएशन थेरिपी, ये सभी पेनलेस होते हैं। रेडिएशन थेरिपी जिस वक्त पेशेंट को दी जाती है, उस वक्त दर्द नहीं होता है। ध्यान रखें रेडिएशन थेरिपी की वजह से दर्द नहीं होता है, लेकिन पेशेंट में इसके थोड़े साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। जैसे बार-बार टॉयलेट जाना, रात के वक्त सामान्य से ज्यादा टॉयलेट जाना या फिर बाउल मूवमेंट ज्यादा होना। हालांकि हैकेंसैक मेरिडियन हेल्थ (Hackensack Meridian Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार इन साइड इफेक्ट्स को मेडिकेशन से कम करने में मदद मिल सकती है।
नोट: प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) की वजह से अगर आपको कोई साइड इफेक्ट्स नजर आती है या आप महसूस करते हैं, तो अपनी मर्जी से किसी भी दवाओं का सेवन ना करें। साइड इफेक्ट्स के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें और उनके द्वारा प्रिस्क्राइब की गई दवा और सलाह का पालन करें।
क्या प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer) के लिए रेडिएशन थेरिपी सेफ है?
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी कैंसर एक्पर्ट हु सजेस्ट करते हैं। इस दौरान डॉक्टर पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुए ही रेडिएशन थेरिपी की मदद लेते हैं। हैकेंसैक मेरिडियन हेल्थ (Hackensack Meridian Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार पेशेंट में प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता को सबसे पहले समझा जाता है और फिर रेडिएशन थेरिपी एक्सपर्ट स्टेप बाय स्टेप ट्रीटमेंट शुरू करते हैं। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम यह भी ध्यान रखती है कि कैंसर कौन सी स्टेज में हैं।
और पढ़ें : कैंसर के इलाज के लिए किए जाने वाले एडवांस ट्रीटमेंट के बारे में जान लीजिए
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी में कितना वक्त लगता है?
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी के दौरान पेशेंट को हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है। रेडिएशन थेरिपी में तकरीबन 10 से 15 मिनट का वक्त लगता है, लेकिन थेरिपी की कोर्स 1 से 8 सप्ताह तक चलती है। इसलिए डॉक्टर पेशेंट को थेरिपी लेने की टाइमिंग पहले बता देते हैं और फिर उस टाइम के अनुसार पेशेंट को क्लिनिक पहुंचना होता है।
नोट: थेरिपी के दौरान दी जाने वाली अलग-अलग रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy) में समय कम या ज्यादा भी लग सकता है।
एडवांस्ड रेडिएशन थेरिपी कौन-कौन सी है?
हैकेंसैक मेरिडियन हेल्थ (Hackensack Meridian Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) में शामिल इंटेंसिटी-मॉडुलेटेड रेडिएशन थेरिपी (Intensity-modulated radiation therapy) एवं इमेज-गाइडेड रेडिएशन थेरिपी (Image-guided radiation therapy) एडवांस थेरिपी में से एक है।
और पढ़ें : अपनी 70 साल की उम्र को भी नहीं आने दिया कैंसर के सामने, हिम्मत से किया पार: लंग कैंसर वॉरियर, नरेंद्र शर्मा
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी कितनी सक्सेसफुल है?
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy) और सर्जरी (Surgery) दोनों ही एक तरह के होते हैं। हालांकि अगर कैंसर (Cancer) की जानकारी शुरुआती स्टेज में मिल जाए, तो सर्वाइवल रेट ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर शरीर में कोई नेगेटिव बदलाव महसूस हो या लक्षण दिखें, तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्टेशन करना चाहिए।
रेडिएशन थेरिपी की फीस कितनी होती है? (Fee for Radiation therapy)
कैंसर को जिस तरह से गंभीर बीमारी का दर्जा मिला हुआ है, ठीक वैसे ही कहते हैं इसका इलाज वही करवा सकते हैं, जिनके पास पैसे ज्यादा हों। हालांकि कहते हैं सेहत से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है, तो ठीक वैसे ही अगर रेडिएशन थेरिपी की फीस को समझा जाए, तो यह 15000 से शुरुआत होती है और लाखों रूपए तक जाती है। वैसे अगर इस दौरान समझदारी और हेल्थ एक्सपर्ट या एनजीओस (NGOs) की मदद ली जाए, तो शायद प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) में आपको कम खर्ज में भी इलाज करवाया जा सकता है।
और पढ़ें : इचिंग यानी खुजली को न करें नजरअंदाज, क्योंकि यह हो सकती हैं कैंसर की निशानी!
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer) के लिए रेडिएशन थेरिपी के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखें?
रेडिएशन थेरिपी के बाद निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे:
- रेडिएशन थेरिपी के दौरान दर्द नहीं होता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं की आप आराम (Rest) ना करें। थेरिपी के बाद रेस्ट लें।
- पेशेंट के केयर टेकर को पेशेंट के हाइजीन का ध्यान रखते हुए उनके आसपास की जगहों में भी साफ सफाई का ध्यान रखें।
- पानी का सेवन करें। अगर पेशेंट कम पानी पिएंगे, तो डिहाइड्रेशन (Dehydration) का खतरा बढ़ सकता है।
- सेक्शुअल एक्टिविटी (Sexsual activity) से दूर रहें।
नोट: रेडिएशन थेरिपी के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का ध्यान पूर्वक पालन करें। ऐसा करने से बीमारी से लड़ना और उसे हराना ज्यादा आसान हो जाता है। अगर रेडिएशन थेरिपी के बाद पेशेंट को कोई परेशानी महसूस होती है, तो इसकी जानकारी डॉक्टर की जरूर दें।
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) हो या किसी अन्य कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान दी जाने वाली रेडिएशन थेरिपी पेशेंट को कैंसर की बीमारी से बचाने के लिए किये जाते हैं। प्रायः लोग कैंसर का नाम सुनते ही जिंदगी खत्म होनी जैसी बातों को अपने मन में रख लेते हैं, जबकि बीमारी किसी भी स्टेज में हो हमेशा पॉजिटिव रहें। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरा बाल झड़ (Hair fall) जाएंगे! दरसल बाल सिर्फ कुछ वक्त के लिए झड़ने लगते हैं और कुछ दिनों के बाद वापस आ जाते हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ट्रीटमेंट की वजह से बाल झड़ने की परेशानी को भी कम करने की कोशिश जारी है। यह ध्यान रखें कि आपकी जिंदगी ज्यादा जरूरी है और इसकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
और पढ़ें : अपने पॉजिटिव एटीट्यूड से हराया, स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर को: ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर, रूचि धवन
अगर आप प्रोस्टेट कैंसर या प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित है, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज शुरू करेंगे और प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) पर विचार करेंगे।
प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy for Prostate cancer) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपके साथ शेयर किया, लेकिन क्या अब इस बीमारी से जुड़ी जानकरी आपके पास है सही? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और अपना नॉलेज स्कोर जानिए।