सिर और गर्दन के कैंसर को कैसे रोका जा सकता हैं? (Prevention of Head and Neck Cancer)
हालांकि, सिर और गर्दन का कैंसर (Head and Neck Cancer) रोकना पूरी तरह से संभव नहीं हैं। लेकिन लोग कुछ रिस्क फैक्टर्स को नजरअंदाज कर के इसके जोखिम को कम कर सकते हैं। जैसे स्मोकिंग न करें, एल्कोहॉल का सेवन करने से बचे, संतुलित आहार का सेवन, अच्छी ओरल हायजीन का पालन करना आदि। तंबाकू के उत्पादों को छोड़ने से ही आप इस कैंसर के जोखिम को बहुत अधिक कम कर सकते हैं।
और पढ़ें: कोलोन कैंसर डायट: रेग्यूलर डायट में शामिल करें ये 9 खाद्य पदार्थ
सिर और गर्दन के कैंसर का निदान (Diagnosis of Head and Neck Cancer)
आपकी जांच के दौरान डॉक्टर आपके मुंह, नाक और गर्दन के अंदर की जांच करेंगे। वो आपके गर्दन के अंदर गांठ की भी जांच कर सकते हैं। यह तब बहुत जरूरी हैं, अगर आप तंबाकू या एल्कोहॉल का सेवन करते हैं या करते थे। अगर डॉक्टर को सिर या गले के कैंसर का कोई भी लक्षण नजर आता हैं, तो वो आपको कुछ टेस्ट कराने के लिए कह सकते हैं, जैसे:
- ब्लड टेस्ट (Blood Tests)
- पेशाब टेस्ट (Urine Tests)
- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टेस्ट
- एंडोस्कोपी (Endoscopy)
- अगर कोई ट्यूमर हैं तो टिश्यू सैंपल (Biopsy) and लैब टेस्ट्स (Lab Test)
- इमेजिंग टेस्ट्स जैसे सीटी स्कैन और एक्स-रे (CT scans and X-rays)
अगर आपको सिर और गर्दन का कैंसर (Head and Neck Cancer) हैं, तो आपके डॉक्टर यह भी जांचेंगे कि वो कितना बढ़ चुका हैं और किस स्टेज पर हैं। इसके साथ यह भी जांचा जाएगा कि कहीं अन्य अंगों तक तो नहीं फैल गया।

सिर और गर्दन का कैंसर का उपचार कैसे होता है? (Treatment of Head and Neck Cancer)
सिर और गर्दन का कैंसर (Head and Neck Cancer) कैसे होता हैं और इसके लक्षण क्या हैं, इस बारे में तो आप जान ही गए होंगे। अब जानिए इसके उपचार के बारे में। सिर और गर्दन के कैंसर का उपचार कई चीजों पर निर्भर करता हैं, जैसे:
- कैंसर कौन से अंग में है?
- आपकी उम्र क्या हैं?
- कैंसर की स्टेज क्या है?
- आपकी सेहत कैसी है?
- क्या आपको ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human papillomavirus) हैं?
डॉक्टर आपको केवल एक तरह का उपचार या आपको एक से अधिक उपचारों के संयोजन की सलाह दे सकते हैं। इसके विकल्पों में सर्जरी (Surgery), रेडिएशन (Radiation), कीमोथेरेपी (Chemotherapy) और टार्गेटेड थेरेपी (Targeted Therapy) आदि शामिल हैं।
और पढ़ें: कैंसर के जोखिम को कैसे करें कम?
सर्जरी (Surgery)
आपके डॉक्टर एक लेजर के साथ कैंसर को या ट्यूमर और उसके आस-पास के कुछ स्वस्थ ऊतकों को निकाल सकते हैं। यदि कैंसर फैल गया है, तो आपका डॉक्टर आपके गले में लिम्फ नोड्स (Lymph Nodes) नामक कुछ छोटी ग्रंथियों को निकाल सकते हैं। इसके साइड इफेक्ट और रिस्क इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप कौन सी सर्जरी करा रहे हैं। यह साइड इफेक्ट इस प्रकार हो सकते हैं
- आवाज खो देना (Losing your Voice)
- सुनाई न देना (Hearing Loss)
- चबाने या निगलने में मुश्किल (Trouble Chewing or Swallowing)
- मुंह या गले में सूजन (Swelling of the mouth or Throat)
यदि सर्जरी के बाद आपका चेहरा बहुत अधिक बदल गया हैं या इसके बाद आपको खाने और सांस लेने में मुश्किल होती है, तो आपको दूसरी सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
रेडिएशन (Radiation)
आपके डॉक्टर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए एक्स-रे या अन्य एनर्जी पार्टिकल्स (Energy Particles) का उपयोग कर सकते हैं। रेडिएशन के साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं:
- निगलने में समस्या (Trouble Swallowing)
- आवाज का बदलना (Changes in your Voice)
- भूख न लगना (Loss of Appetite)
- त्वचा का लाल या उसमें समस्या होना (Red or Irritated Skin)
- ठीक का गाढ़ा होना और एकदम मुंह सुखना (Thick Spit or an extremely Dry Mouth)
- थकावट (Being Tired)
- गले में दर्द (Sore Throat)
आहार और पोषण, योग एवं स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें-