पोलिप्स शरीर के किसी भी अंग में होने वाली परेशानी है, जो टिशू का एब्नॉर्मल ग्रोथ माना जाता है। टिशू में होने वाला एब्नॉर्मल ग्रोथ गॉलब्लैडर में हो सकता है। गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का इलाज अगर ठीक तरह से ना किया जाए, तो गंभीर बीमारी भी दस्तक दे सकती है, लेकिन आप ऐसी परेशानियों के शिकार ना हों इसलिए आज इस आर्टिकल में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) से जुड़ी पूरी इंफॉर्मेशन आपके लिए लेकर आएं हैं।
इन ऊपर दिए गए सवालों का जवाब एक-एक कर आपसे शेयर करेंगे, जिससे गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) को आसानी से समझ सकेंगे और इस बीमरी को दूर भी कर पाएंगे।
गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) क्या है?
पॉलिप्स की समस्या किसी भी शारीरिक के अंग में देखी जा सकती है और यह गॉलब्लैडर में भी होने वाली परेशानी है। गॉलब्लैडर में पॉलिप्स छोटे, दानेदार या फिर मशरूम जैसे छोटे-छोटे हो सकते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 0.3% से 9.5% लोगों में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) की समस्या देखी जाती है। गॉलब्लैडर पॉलिप अलग-अलग तरह के होते हैं।
गॉलब्लैडर पॉलिप के प्रकार कौन-कौन से हैं? (Types of Gallbladder polyp)
गॉलब्लैडर पॉलिप 3 अलग-अलग प्रकार होते हैं, जो इस प्रकार हैं-
स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps)
इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps)
ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स (True gallbladder polyps)
1. स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps)
स्यूडोपॉलीप्स को मेडिकल टर्म में कोलेस्ट्रॉल पोलिप्स (Cholesterol polyps) के नाम से भी जाना जाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार यह सबसे सामान्य तरह का पोलिप्स है, जो 60 से 90% लोगों में देखा जाता है। स्यूडोपॉलीप्स कैंसरस (Noncancerous) नहीं होता है, बल्कि यह कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) से भरा हुआ होता है। जिन लोगों में स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps) की समस्या होती है, उन्हें गॉलब्लैडर (Gallbladder) से जुड़ी तकलीफ जैसे क्रोनिक कोलेसिस्टिटिस (Chronic cholecystitis) की समस्या होती है।
2. इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps)
5 से 10% लोगों में इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps) समस्या देखी जाती है। इंफ्लामेटरी पॉलिप्स की तकलीफ झेल रहे लोगों में गॉलब्लैडर के वॉल पर सूजन की समस्या होती है। कुछ भी खाने के बाद गॉलब्लैडर में दर्द की समस्या होती है। स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps) की तरह इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps) भी कैंसरस नहीं होता है।
ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स सबसे रेयर डिजीज माना जाता है और भविष्य में कैंसर होने की संभावना भी बनी रहती है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) 5 से 20 millimeters (mm) के हो सकते हैं। रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर गॉलब्लैडर पॉलिप्स 1 mm से बड़ा हो जाए, तो यह कैंसर (Cancer) का रूप भी ले सकता है। ऐसी स्थिति होने पर सर्जरी के माध्यम से गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) को हटाया जाता है।
गॉलब्लैडर पॉलिप के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Gallbladder polyp)
गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
ब्लोटिंग (Bloating) महसूस होना (पेट फूलने की समस्या)।
जी मिचलाने (Nausea) की समस्या।
फूड इन्टॉलरेंस (Food intolerances) की समस्या।
गॉलब्लैडर पॉलिप्स के ये लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कई बार मरीजों को गॉलब्लैडर पॉलिप्स होने के बावजूद कोई लक्षण महसूस भी नहीं हो सकते हैं।
गॉलब्लैडर पॉलिप के कारण क्या हैं? (Cause of Gallbladder polyp)
जिन लोगों में हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, उनमें गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा ज्यादा रहता है। अगर अत्यधिक नमक की वजह से भी गॉलब्लैडर में पॉलिप्स की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा गॉलब्लैडर पॉलिप्स के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे:
गॉल्स्टोन (Gallstone) की समस्या होना।
परिवार (Genetic condition) में पॉलिप्स की समस्या होना।
गार्डनर सिंड्रोम (Gardner syndrome) की समस्या होना।
गॉलब्लैडर पॉलिप का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Gallbladder polyp)
इस आर्टिकल में रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार जैसे बताया गया है कि गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण कई बार महसूस नहीं किये जा सकते हैं। इसलिए प्रायः डॉक्टर से किसी हेल्थ कंडिशन या चेकअप के दौरान गॉलब्लैडर पॉलिप्स की जानकारी मिलती है। ऐसी स्थिति में निम्नलिखित टेस्ट की सलाह दी जा सकती है। जैसे:
गॉलब्लैडर पॉलिप का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Gallbladder polyp)
पित्ताशय में पॉलिप्स (Gallbladder polyps) का इलाज पॉलिप्स के साइज पर निर्भर करता है अगर पॉलिप्स का साइज 1 mm से छोटा है, तो दवा प्रिस्क्राइब की जाती है।
अगर पॉलिप का साइज 2 mm से बड़ा हो, तो सर्जरी की मदद ली जा सकती है, जिसे कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) कहा जाता है।
नोट: कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) दो अलग-अलग तरह की होती हैं। जैसे:
ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (Open cholecystectomy)- ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (OC) सर्जरी के दौरान रिबकेज के दाहिने हिस्से के नीचे एक बड़ा चीरा लगाया जाता है (कट) और फिर पित्ताशय की थैली को हटाता है।
लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (Laparoscopic cholecystectomy)- लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (LC) के दौरान एब्डॉमेन के माध्यम से गॉलब्लैडर में छोटा चीरा लगाया जाता है और पॉलिप्स रिमूव किया जाता है।
नोट: लेप्रोस्पोपिककोलेस्टेक्टॉमी (LC) की आवश्यकता बाइल डक्ट में इंजरी (Bile duct injuries), इंटरनल या एक्सटर्नल ब्लीडिंग (Internal or external bleeding) होना या फिर लिवर में एब्सेस (Abscesses under the liver) जमा होने की स्थिति में पड़ती है।
सिर्फ ये 7 उपायें बेहद कारगर माने जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को भी कम करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन कुछ अन्य खाने-पीने की चीजों से दूरी बना जरूरी है। जैसे:
तले (Fried) या फैटी फूड (Fatty foods) का सेवन ना करें।
पैक्ड (Readymade foods) खाने-पीने की चीजों का सेवन ना करें।
फूल फैट डेयरी (Full-fat dairy) प्रॉडक्ट्स का सेवन ना करें।
कार्बोनेटेड (Carbonated) पेय पदार्थों का सेवन ना करें।
इन 4 बातों का भी ध्यान अवश्य रखें। वैसे जिन लोगों हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उन्हें मीठा (Sweets), या मिठाई (Sugar-sweetened beverages) और रेड मीट (Red meats) का सेवन कम से कम करना चाहिए। अगर इस ओर ध्यान नहीं जाए, तो भविष्य में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा हो सकता है।
क्या गॉलब्लैडर पॉलिप्स कैंसरस (Gallbladder polyps linked with cancer) होते हैं?
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार गॉलब्लैडर पॉलिप्स निम्नलिखित स्थितियों में कैंसरस हो सकते हैं। जैसे:
अगर आप गॉलब्लैडर या गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) की समस्या से पीड़ित हैं, विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हेल्थ एक्सपर्ट आपके हेल्थ को ध्यान में रखकर आपको आवश्यक दवा प्रिस्क्राइब कर सकते हैं और आपके लिए गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) के लिए घरेलू उपाय कौन-कौन से लाभकारी हो सकती है, इसकी भी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।
गैस की समस्या का क्या है आसान इलाज? जानिए नीचे दिए इस क्विज में।
बीएमआर कैलक्युलेटर
अपनी ऊंचाई, वजन, आयु और गतिविधि स्तर के आधार पर अपनी दैनिक कैलोरी आवश्यकताओं को निर्धारित करने के लिए हमारे कैलोरी-सेवन कैलक्युलेटर का उपयोग करें।
पुरुष
महिला
रुकी हुई
लाइटली एक्टिव
मॉडरेटली एक्टिव
इंटेंसली एक्टिव
एक्सट्रीमली एक्टिव
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।