और पढ़ें : GALLBLADDER DISEASES: जानिए गॉलब्लैडर से जुड़ी बीमारियों के बारे में
गॉलब्लैडर पॉलिप के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Gallbladder polyp)
गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- ब्लोटिंग (Bloating) महसूस होना (पेट फूलने की समस्या)।
- जी मिचलाने (Nausea) की समस्या।
- फूड इन्टॉलरेंस (Food intolerances) की समस्या।
गॉलब्लैडर पॉलिप्स के ये लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कई बार मरीजों को गॉलब्लैडर पॉलिप्स होने के बावजूद कोई लक्षण महसूस भी नहीं हो सकते हैं।
गॉलब्लैडर पॉलिप के कारण क्या हैं? (Cause of Gallbladder polyp)
जिन लोगों में हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, उनमें गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा ज्यादा रहता है। अगर अत्यधिक नमक की वजह से भी गॉलब्लैडर में पॉलिप्स की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा गॉलब्लैडर पॉलिप्स के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे:
- गॉल्स्टोन (Gallstone) की समस्या होना।
- परिवार (Genetic condition) में पॉलिप्स की समस्या होना।
- गार्डनर सिंड्रोम (Gardner syndrome) की समस्या होना।
- हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) की समस्या क्रोनिक होना।
इन ऊपर बताये कारणों की वजह से गॉलब्लैडर में पॉलिप्स की समस्या हो सकती है।
और पढ़ें : गैस्ट्रोपैरीसिस : पाचन क्रिया से जुड़ी इस समस्या से हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज की तकलीफ!
गॉलब्लैडर पॉलिप का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Gallbladder polyp)

इस आर्टिकल में रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार जैसे बताया गया है कि गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण कई बार महसूस नहीं किये जा सकते हैं। इसलिए प्रायः डॉक्टर से किसी हेल्थ कंडिशन या चेकअप के दौरान गॉलब्लैडर पॉलिप्स की जानकारी मिलती है। ऐसी स्थिति में निम्नलिखित टेस्ट की सलाह दी जा सकती है। जैसे:
- पेट का अल्ट्रासाउंड (Abdominal ultrasound) करवाना
- इंडोस्कोपिकअल्ट्रासाउंड (Endoscopic ultrasound) करवाना
इन दोनों टेस्ट के बाद डॉक्टर गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का इलाज शुरू करते हैं।
और पढ़ें : गैस्ट्रोइंटेराइटिस से हैं परेशान, तो ये दवाईयां दे सकती हैं आपको राहत
गॉलब्लैडर पॉलिप का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Gallbladder polyp)
पित्ताशय में पॉलिप्स (Gallbladder polyps) का इलाज पॉलिप्स के साइज पर निर्भर करता है अगर पॉलिप्स का साइज 1 mm से छोटा है, तो दवा प्रिस्क्राइब की जाती है।
अगर पॉलिप का साइज 2 mm से बड़ा हो, तो सर्जरी की मदद ली जा सकती है, जिसे कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) कहा जाता है।
नोट: कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) दो अलग-अलग तरह की होती हैं। जैसे:
- ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (Open cholecystectomy)- ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (OC) सर्जरी के दौरान रिबकेज के दाहिने हिस्से के नीचे एक बड़ा चीरा लगाया जाता है (कट) और फिर पित्ताशय की थैली को हटाता है।
- लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (Laparoscopic cholecystectomy)- लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (LC) के दौरान एब्डॉमेन के माध्यम से गॉलब्लैडर में छोटा चीरा लगाया जाता है और पॉलिप्स रिमूव किया जाता है।
नोट: लेप्रोस्पोपिककोलेस्टेक्टॉमी (LC) की आवश्यकता बाइल डक्ट में इंजरी (Bile duct injuries), इंटरनल या एक्सटर्नल ब्लीडिंग (Internal or external bleeding) होना या फिर लिवर में एब्सेस (Abscesses under the liver) जमा होने की स्थिति में पड़ती है।
और पढ़ें : ब्लोटिंग और प्रीबायोटिक्स: क्या है इनका आपस में तालमेल?
गॉलब्लैडर पॉलिप के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for gallbladder polyps)
गॉलब्लैडर पॉलिप्स की समस्या होने पर घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है। इन उपायों में शामिल है-
- हल्के गर्म पानी से एनीमा (Enemas) करें।
- हॉट बैग (Hot water packs) से सिकाई करें।
- नाशपाती (Pear) खाएं या नाशपाती के जूस का सेवन करें।
- चुकंदर (Beetroot) खाएं या इसके जूस का सेवन करें।
- खाली पेट कच्चे ऑलिव ऑयल (Olive oil) का सेवन करें।
- ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega-3 fatty acids) रिच फूड का सेवन करें।
- अदरक (Ginger) और हल्दी (Turmeric) का सेवन करें।
सिर्फ ये 7 उपायें बेहद कारगर माने जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को भी कम करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन कुछ अन्य खाने-पीने की चीजों से दूरी बना जरूरी है। जैसे:
- तले (Fried) या फैटी फूड (Fatty foods) का सेवन ना करें।
- पैक्ड (Readymade foods) खाने-पीने की चीजों का सेवन ना करें।
- फूल फैट डेयरी (Full-fat dairy) प्रॉडक्ट्स का सेवन ना करें।
- कार्बोनेटेड (Carbonated) पेय पदार्थों का सेवन ना करें।
इन 4 बातों का भी ध्यान अवश्य रखें। वैसे जिन लोगों हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उन्हें मीठा (Sweets), या मिठाई (Sugar-sweetened beverages) और रेड मीट (Red meats) का सेवन कम से कम करना चाहिए। अगर इस ओर ध्यान नहीं जाए, तो भविष्य में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा हो सकता है।
और पढ़ें : पेट की समस्याओं के लिए इन प्रोकाइनेटिक ड्रग्स का इस्तेमाल किया है आपने?
किडनी डिजीज से बचने का क्या है उपाय या किडनी को हेल्दी कैसे रखा जाए? जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर।