हाई कोलेस्ट्रॉल न सिर्फ दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है, बल्कि पित्ताशय यानी गॉलब्लैडर से जुड़ी समस्याओं का भी कारण बन सकती है। पित्ताशय की पत्थरी या गॉलब्लैडर स्टोन का कारण भी गॉलब्लैडर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है। गॉलब्लैडर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने को कोलेस्टेरोलोसिस (Cholesterolosis) कहते हैं। गॉलब्लैडर का कोलेस्टेरोलोसिस (Gallbladder cholesterolosis) क्यों होता है और गॉलब्लैडर का कोलेस्टेरोलोसिस (Gallbladder cholesterolosis) का क्या उपचार है जानिए इस आर्टिकल में।