बैक्टीरियल गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Bacterial Gastroenteritis) तब होता है, जब बैक्टीरिया आपके आंत में संक्रमण (Infection) का कारण बनता है। इससे पेट और आंतों में सूजन आ जाती है। उल्टी (Vomiting), पेट में ऐंठन (Cramp) और दस्त (Diarrhea) जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। जबकि वायरस कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण का कारण बनते हैं। जीवाणु संक्रमण भी आम हैं। कुछ लोग इस संक्रमण को फूड पॉइजनिंग (Food poisoning) कहते हैं। बैक्टीरियल गैस्ट्रोएंटेराइटिस गंदगी के परिणामस्वरूप हो सकता है। जानवरों के साथ संपर्क या बैक्टीरिया के साथ दूषित भोजन या पानी का सेवन या फिर खराब पदार्थ बैक्टीरिया का उत्पादन कर संक्रमण फैलाते हैं।