बच्चों में दस्त लगने पर उनकी पॉटी का रंग, टेक्सचर और बदबू बदल जाते हैं। यह तीनों चीजे बच्चों के आहार पर निर्भर करती हैं की उसने क्या खाया था। बच्चे की पॉटी बड़ों के मुकाबले मुलायम होती है और कभी-कभी उसका अधिक मुलायम होना असामान्य नहीं होता है। लेकिन अगर वह अचानक से अधिक शिथिल या पानी जैसा होने लगे और अक्सर ज्यादा मात्रा में होने लगे तो यह डायरिया हो सकता है।