अपने हक के लिए आवाज उठाना सिखाएं
बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास (Moral Values in Kids) के लिए उन्हें अपने हक के लिए आवाज उठाना सिखाएं। वहीं उन्हें सही और गलत में अंतर का भेद भी बताएं। इससे वो बड़ी से बड़ी मुश्किलों से आसानी से निकल पाएंगे। बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास के लिए उनमें हमेशा सीखने की ललक पैदा करें ताकि वो उम्र के किसी भी पायदान पर क्यों न हो, जहां से उन्हें सीखना पड़े वो वहां से सीख लें।
और पढ़ें : कैसे करें आईसीयू में एडमिट बच्चे की देखभाल?
बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास है कितना जरूरी
बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास (Moral Values in Kids) को लेकर सीख देना बेहद ही जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जाता है कि एक अच्छा आदमी कईयों को अच्छाई सीखा देता है। इसलिए उन्हें हमेशा अच्छी सीख देनी चाहिए। इसके लिए आप उन्हें ऐसे दे सकते हैं ट्रेनिंग
- बच्चे का व्यक्तित्व निर्माण कर : बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास (Moral Values in Kids) को लेकर उन्हें दयालुपन, मानवता, हिम्मत, दया की सीख देकर हम उनका व्यक्तित्व निर्माण कर सकते हैं। ताकि वो जीवनभर इसके साथ जी सकें और नेक इंसान बन सकें।
- सही को सही और गलत को गलत कहने की दें सीख : बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास (Moral Values in Kids) को लेकर हमें उन्हें ऐसी सीख देनी चाहिए जिससे वो सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें। देखा गया है कि कम उम्र में बच्चों के साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं होती हैं, इसलिए उन्हें गुड और बैड टच के बारे में भी बताएं ताकि वो पूरी हिम्मत के साथ अपने पैरेंट्स को अपने साथ हुए गलत व्यवहार को बता सकें।
और पढ़ें : बच्चे का टूथब्रश खरीदते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास की बात बता वो हर चुनौतियों से लड़ सकेंगे
- जरूरतमंदों को मदद कर करेंगे समाजसेवा
- दूसरों के बारे में सोचने की शिक्षा देने से वो समाज का करेंगे भला
- नैतिक शिक्षा देने की वजह से उनका आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा होगा
- नैतिक शिक्षा के बल पर ही वो बड़े से बड़े खतरों से आसानी से लड़ सकेंगे
- जीवन में कभी भी वो गलत संगत में नहीं जाएंगे और चाहकर भी गलत काम नहीं करेंगे।
- दुनिया के प्रति उनका नजरिया बदलेगा वो बुराइयों में भी अच्छाइयों की तलाश में रहेंगे, वहीं हमेशा अच्छा करने की चाहत रखेंगे
बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास (Moral Values in Kids) को लेकर जब भी आपको लगे तभी से शिक्षा देना शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि अच्छी बातों को बताने के लिए कोई तय समय नहीं है। वहीं कम उम्र में ही आप यदि उनको यह सीख देंगे तो वो ज्यादा से ज्यादा अच्छी चीजों को सीख पाएंगे। अच्छी सीख के बल पर न केवल अपने लिए बल्कि समाज की बेहतरी के लिए भी वो काम करेंगे। इससे सबका विकास हो सकेगा।