डायजेशन की समस्या की समस्या अगर कभी-कभी हो, तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर परेशानी कभी-कभी से रोजाना होने लगे तो समस्या बढ़ सकती है। अगर डायजेशन (Digestion) की समस्या रेग्यूलर होने लगे, तो शारीरिक और मानसिक दोनों परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में ऐसोफैजाइटिस (Esophagitis) से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आएं हैं।