टॉप 10 एंटासिड में शामिल है पेप्टो बिस्मोल लिक्विड (Pepto Bismol Liquid)
पेप्टो बिस्मोल लिक्विड अपसेट स्टमक, अपच की समस्या, हार्टपबर्न, मतली आदि समस्याओं से राहत दिलाने का काम करता है। टॉप 10 एंटासिड (Top 10 antacids)में इस लिक्विड का नाम भी शामिल है। इस लिक्विड की 24 घंटे में आठ डोज ली जा सकती हैं। यानी एक घंटे बाद तक आप एक से दो चम्मच दवा ले सकते हैं। साइड इफेक्ट के रूप में कब्ज की समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपको डॉक्टर से सलाह के बाद ही दवा का सेवन करना चाहिए।
और पढ़ें: Heartburn: हार्टबर्न (सीने में जलन) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
टॉप 10 एंटासिड में शामिल है डाबर एक्टिव एंटासिड सिरप (Dabur Active Antacid Syrup)
डाबर एक्टिव एंटासिड सिरप का इस्तेमाल खाने के बाद पेट में हुई जलन की समस्या से राहत पहुंचाने के लिए किया जाता है। ये सिरप खाने के बाद पेट में पैदा हुई समस्या से राहत दिलाने का काम करता है। साथ ही पेट में फंसी गैस की समस्या को भी दूर करता है। दिन में दो से तीन चम्मच (10 से 15 एमएल) सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार लेबल जरूर पढ़ लेना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
डाइजीन एसिडिटी एंड गैस रिलीफ टैबलेट (Digene Acidity & Gas Relief Tablet)
टॉप 10 एंटासिड (Top 10 antacids) में डायजीन का नाम भी शामिल है। डाइजीन का इस्तेमाल एसिड की अधिक मात्रा बनने पर किया जाता है। गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज के कारण ईसोफेगस (Esophagus) में सूजन आ जाती है। इसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण होने पर एंटीबायोटिक दवाओं के साथ भी डॉक्टर लेने की सलाह दे सकते हैं। हार्टबर्न और अपच की समस्या होने पर भी डाइजीन एसिडिटी एंड गैस रिलीफ टैबलेट ली जाती है। गैस की समस्या होने पर ये दवा अपना असर दिखाती है।
Allen A15 इनडायजेशन गैस एंड एसिडिटी ड्रॉप (Allen A15 Indigestion Gas & Acidity Drop)
रोजाना 10 से 15 ड्रॉप को आधा कप पानी में मिलाकर सेवन किया जाता है। एक्यूट और क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस (Acute and Chronic Gastritis) की समस्या में डॉक्टर इसे लेने की सलाह दे सकते हैं। ये ड्रॉप अपच की समस्या, पेट में दर्द होने पर और गैस की समस्या होने पर ली जा सकती है। जिन लोगों को अक्सर एसिडिटी की समस्या रहती है, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक ड्रॉप या दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: 15 एंटी ब्लोटिंग फूड, जिसे खाने से पेट फूलने की समस्या होगी दूर
विस्को लिक्विड (Visco Liquid)
विस्को लिक्विड में एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड, सिमेथिकोन और सोडियम एल्गिनेट की संतुलित मात्रा मिलाई जाती है। ये लिक्विड एसिडिटी की दवा है। ये दवा ब्लोटिंग और इरिटेबल बाउल मूवमेंट ( irritable bowel movement) से राहत दिलाती है। पेप्टिक अल्सर (Peptic ulcer), गैस्ट्राइटिस (Gastritis), हार्टबर्न (Heartburn) आदि में राहत प्रदान करता है।
टम्स च्यू बाइट्स एंटासिड टैबलेट्स (TUMS Chewy Bites Antacid Tablets)
टम्स च्यू बाइट्स एंटासिड टैबलेट्स (TUMS Chewy Bites Antacid Tablets)ये ग्लूटेन फ्री एंटासिड टैबलेट्स होती हैं, जो अपच की समस्या, छाती में जलन, अपसेट स्टमक आदि परेशानियों से राहत दिलाने का काम करती हैं। ये टैबलेट्स तुरंत असर करती हैं और हार्टबर्न की समस्या से राहत दिलाती हैं।
और पढ़ें: जब ब्लोटिंग से पेट की गाड़ी का सिग्नल हो जाए जाम, तो ऐसे दिखाएं हरी झंडी!
एसिफिक्स 3 एक्स सस्पेंशन ऑरेंज (Acifix 3X Suspension Orange)
एसिफिक्स 3 एक्स सस्पेंशन पेट की एसिडिटी को कम करने का काम करती है। ये सस्पेंशन ब्लोटिंग और इरिटेबल बाउल मूवमेंट से राहत दिलाने का काम करती है। खाने के बाद इस सस्पेंशन के एक से दो चम्मच लेने की सलाह दी जाती है। पेट में समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा सेवन न करें।
पॉलीक्रॉल एंटासिड जेल मिंट एक्सप्रेस रिलीफ (Polycrol Antacid Gel Mint Xpress Relief)
पॉलीक्रॉल एंटासिड जेल मिंट एक्सप्रेस रिलीफ का इस्तेमाल करने के कुछ ही सेकेंड बाद असर शुरू हो जाता है। ये पेट को ठंड का एहसास दिलाती है और बढ़ी हुई एसिड को कम करने का काम करती है। ये शुगर फ्री होती है और इसमें मिंट फ्लेवर होता है। इसे खाने के बाद लिया जा सकता है। इसका कितनी डोज रोजाना लेना चाहिए, आप इस बारे में डॉक्टर से जानकारी ले सकते हैं।
अगर आपको पेट में किसी भी तरह की समस्या महसूस हो रही है, तो बेहतर होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। बिना जांच के लंबे समय तक दवाओं का सेवन करने से आपको परेशानी हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी आप डॉक्टर से परामर्श करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहा है बल्कि आपको टॉप 10 एंटासिड (Top 10 antacids) के बारे में जानकारी दे रहा है। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।