प्रोटेस्ट कैंसर पुरुषों के प्रोस्टेट में होने वाला कैंसर है। प्रोस्टेट एक छोटा ग्लैंड है, जहां सेमिनल फ्लूइड (Seminal Fluid) बनता है। पुरुषों के प्रोस्टेट सेमिनल फ्लूइड को बनाते हैं और स्पर्म को ट्रांसपोर्ट भी करते हैं। यह कैंसर बहुत धीरे-धीरे विकसित होता है और अधिक बढ़ने पर जानलेवा हो सकता है। हालांकि इसका उपचार संभव है। आज हम बात करने वाले हैं प्रोस्टेट कैंसर के एक प्रकार के बारे में। जिसे केस्ट्रेट रेजिस्टेंस प्रोस्टेट कैंसर (Castrate-Resistant Prostate Cancer) कहा जाता है। आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में विस्तार से: