एलर्जी एक आम शब्द है, जिसे हम रोजाना के जीवन में सुनते हैं। क्योंकि कई दवाईयां, खाद्य, पदार्थ, पालतू-जानवर आदि एलर्जी का कारण बन सकते हैं। यही नहीं, आपको जानकार हैरानी होगी कि घरों में सामान्य पाए जाने वाले कीड़े भी हमारी इस समस्या की वजह हैं। मधुमक्खियां (Honey Bee), ततैया (Wasp), होर्नेट्स (Hornets), लाल चींटियां (Fire Ants) जिन्हें फायर आंट्स भी कहा जाता है, इनके काटने से एलर्जी हो सकती है। कुछ लोगो मच्छर, बेड बग जैसे घर में पाए जाने वाले इंसेक्ट्स से भी एलर्जिक रिएक्शंस महसूस करते हैं। इन कीड़ों का डंक आमतौर पर सामान्य होता है, लेकिन कई बार इनके कारण गंभीर रिएक्शंस भी हो सकते हैं। इंसेक्ट स्टिंग एलर्जी (Insect Sting Allergy) यानी इन कीड़ों के काटने से होने वाली एलर्जी से बचाव तो थोड़ा मुश्किल है। लेकिन, हमें यह पता होना चाहिए कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए। आइए, जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।