शोध में नुकसान की बात आई सामने (Perfume related research)
परफ्यूम के नुकसान (Side effects of perfume) की बात करें तो परफ्यूम,
एयर फ्रेशनर, क्लीनिंग सप्लाई सहित पर्सनल केयर प्रोडक्ट को लेकर एक शोध किया था। शोध में यह पता करने की कोशिश की गई इसके इस्तेमाल के दुष्प्रभाव तो सामने नहीं आते। साल 2016 में ऑनलाइन डाटा कलेक्ट किया गया, जिसमें करीब 33 फीसदी ऑस्ट्रेलियन ने यह स्वीकारा कि उन्हें इस प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। इसलिए कुछ लोगों को या कुछ केस में परफ्यूम के इस्तेमाल की सलाह नहीं जाती है।
कौन कर सकता है इस्तेमाल, कौन करें अवायड (Who should avoid perfume)
परफ्यूम के नुकसान (Side effects of perfume) से बचने के लिए जरूरी है कि यदि आप प्रेग्नेंट हैं या फिर प्लानिंग कर रही हैं या फिर आपने हाल ही में
शिशु को जन्म दिया है तो ऐसे में आपको इसे अवाॅयड करना बेहतर रहेगा। इसके अलावा ऐसे लोग जो खुद की और पर्यावरण (Environment) की केयर करते हैं तो उन लोगों को भी परफ्यूम का इस्तेाल नहीं करना चाहिए।
यदि आपको परफ्यूम (Perfume) लगाना काफी पसंद है तो ऐसे में जरूरी है कि सिर्फ खास मौकों जैसे शादी व अन्य समारोह में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह इसके इस्तेमाल से आप दूसरों तक भी अनचाहे में टॉक्सीन पहुंचा देते हैं।
कई शोध बताते हैं कि परफ्यूम कई मामलों में सिगरेट के धुएं (Smoking) से भी बदतर है। वहीं कई मामलों में सिगरेट की तुलना में भी इसमें काफी हानिकारक कैमिकल्स पाए जाते हैं। जहां सिगरेट के एक कश से करीब 250 कैमिकल्स निकलते हैं वहीं सिग्नेचर परफ्यूम को बनाने में करीब 3000 से भी ज्यादा कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
इन आंकड़ों को देखकर आप समझ ही सकते हैं कि परफ्यूम (Perfume) का उपयोग करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए ऊपर बताए टिप्स का ध्यान रखकर ही परफ्यूम का उपयोग करें। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें और अगर आप गर्भवती (Pregnant) हैं, अस्थमा (Asthama) के मरीज हैं या स्किन (Skin) से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का सामना कर रहें हैं, इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।