और पढ़ें: Nasal Polyps: नेजल पॉलिप्स क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
म्यूसिनेक्स साइनस मैक्स लिक्विड (Mucinex Sinus-Max Liquid)
नाक बंद होने पर नींद आना मुश्किल लगता है। यह डिकंजेस्टेंट टेस्ट में खराब लग सकता है, लेकिन इसमें पाए जाने वाले तत्व गुआफिनिसिन (guaifenesin) एसिटामिनोफेन (acetaminophen) और फेनीलेफिरिन (phenylephrine) साथ में काम करके साइनस प्रेशर, सिर दर्द, फीवर, म्यूकस आदि में राहत दिलाने का काम करते हैं।
सुडाफेड पीई साइनस प्रेशर (Sudafed PE Sinus Pressure)
सुडाफेड पीई साइनस प्रेशर एक पैकेट में 24 गोलियां आती हैं ये नेजल कंजेशन से राहत दिलाने के साथ ही दर्द और बुखार में भी आराम पहुंचाती हैं। इसे बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट की सूची में शामिल किया जा सकता है क्योंकि यह साइनस के कारण होने पर दर्द और डिसकंफर्ट में भी राहत पहुंचाता है। इसमें एसिटामिनोफिन (acetaminophen) और फेनिलेफ्रिरीन (phenylephrine ) पाया जाता है।
कम्फी पॉट (ComfyPot)
नेटी पॉट (Neti pot) टीपॉट की तरह दिखाई देते हैं। इसका डिजाइन इसे यूजर के लिए कंफर्टेबल बनाता है जिससे वे इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं। यह म्यूकस को नाक से निकालने में मदद करता है। आप नेजल कंजेशन से परेशान हैं या कोल्ड और एलर्जी से नेटी पॉट बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट है। आप इसके लिए सॉल्यूशन घर पर बना सकते हैं और बाजार से भी खरीद सकते हैं। कम्फी पॉट के नाम से ही पता चलता है कि इसे कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी सिलिकॉन नोजल के कारण यह नाक में आसानी से फिट हो जाता है। जिससे सॉल्यूशन आसानी से नाक में चला जाता है। इसको भी हम बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट कह सकते हैं।
और पढ़ें: Flomist Nasal Spray: फ्लोमिस्ट नेजल स्प्रे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
चिल्ड्रन्स जायरटेक (Children’s Zyrtec)
जैसे कि नाम से पता चलता है कि यह बच्चों के लिए उपयोग किया जाने वाला नेजल डिकंजेस्टेंट है। अगर आपका बच्चा 6 साल से छोटा है तो किसी भी कंजेस्टेंट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, लेकिन अगर वह 6 साल से बड़ा है तो जायरटेक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह अंगूर फ्लेवर में सिरप के रूप में उपलब्ध है। यह एलर्जीज के साथ ही, रनी नोज, छींकना और नाक, आंख और गले में खुजली से भी राहत प्रदान करता है। इसमें शुगर नहीं है। यह बच्चों के लिए बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट है।
ऑट्रिविन ऑक्सी फास्ट रिलीफ (Otrivin Oxy Fast Relief)
कंपनी का दवा है कि ऑट्रिविन 25 सेकेंड के अंदर नाक के ब्लॉकेज को खोल सकती है। यह नेजल पैसेज (Nasal Passage) को ओपन करके सांस लेना आसान बनाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसका नेजल सॉल्यूशन सीधे नाक के अंदर जाता है। यह 12 घंटे तक आराम देती है। इसके फीचर्स को देखते हुए इसे भी बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट कह सकते हैं।

श्री श्री तत्व अणु तेल नेजल ड्रॉप्स (Sri sri tattva Anu taila Nasal drops)
जो लोग नेजल स्प्रे का यूज करने में कंफर्टेबल नहीं हैं और नाक के लिए ड्रॉप की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अणु तेल बेस्ट ऑप्शन है। यह नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से मिलकर बना है, जो नेजल पैसेज को ओपन करके सांस लेना आसान बनाते हैं। यह सर्दी के कारण होने वाले सिर दर्द में भी राहत प्रदान करता है। बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट की लिस्ट में इसे भी जगह दी जा सकती है।
और पढ़ें: नाक से जुड़ी ये स्थिति बन सकती है शिशु की मौत की वजह, जान लें इसके कारण, लक्षण और उपाय
नोट: किसी भी नेजल डिकंजेस्टेंट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें।
क्या नेजल डिकंजेस्टेंट कारगर हैं?
नेजल कंजेशन को दूर करने के लिए उपयोग किए जाने नेजल डिकंजेस्टेंट के बारे में ऐसे कोई स्ट्रॉन्ग एविडेंस नहीं जो ये बताते हैं कि ये मेडिकेशन इफेक्टिव है। 2016 में हुई 15 स्टडीज में इस बात का दावा किया गया कि पॉप्युलर डिकंजेस्टेंट कॉमन कोल्ड के कारण होने वाले कंजेशन पर इफेक्टिव थे। स्टडी में ये भी बताया गया कि डिकंजेस्टेंट एडल्ट्स में होने वाले नेजल कंजेशन में फायदा पहुंचा सकते हैं। हालांकि इस स्टडी में रिसर्चर सारांश तक नहीं पहुंच पाए कि यह इफेक्टिव हैं या नहीं। किसी प्रकार के डिकंजेस्टेंट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना सही होगा।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और बेस्ट नेजल डिकंजेस्टेंट से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।