डिकंजेस्टेंट मेडिकेशन का वह रूप हैं जो ब्लॉक्ड (blocked) और स्टफी नोज (Stuffy Nose) से टेम्परेरी रिलीफ प्रदान करता है। लोग अपर रेस्पायरेटरी इंफेक्शन्स (upper respiratory infections) और एलर्जीज (allergies) के कारण होने वाले नेजल कंजेशन (nasal congestion) से राहत प्राप्त करने के लिए डिकंजेस्टेंट (decongestants) का उपयोग करते हैं। नेजल डिकंजेस्टेंट स्प्रे, ड्रॉप्स और टैबलेट के रूप में उपलब्ध रहते हैं। कई बार ये स्टफी ईयर की प्राब्लम में भी राहत प्रदान करते हैं। निम्न कंडिशन में अक्सर इनका उपयोग किया जाता है।