लगभग सभी को कभी न कभी आंखों में खुजली की समस्या हुई होगी। अक्सर ऐसा आंख की निचली पलक में खुजली के साथ शुरू होती है और इसमें पलके लाल और सूज होती हैं। खुजली होने पर आंखों को जोर से रगड़ना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि इससे आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। आंखों में खुजली कई कारणों से हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं आंखों में खुजली के कारण, लक्षण और उपचार।
अक्सर ऐसा होता है कि आपको आंखों या पलकों पर इरिटेशन महसूस होती है जिससे आपका मन करता है खुजली करने का और खुजली करने पर कुछ देर के लिए आपको खुजली से राहत मिलती है, लेकिन आप यदि बहुत जोर से आंखों को रगड़ देते हैं, तो आंखों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। आंखों में खुजली होना वैसे सो सामान्य है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है, लेकिन खुजली यदि लंबे समय तक लगातार हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।
आंखों या पलकों में खुजली कई कारणों से हो सकती है, जिसमें शामिल हैः
आंखों को बार-बार या जोर से रगड़ने पर यह आंखों की लेंस या कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से दृष्टि हानि यानी देखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है और इंफेक्शन का भी खतरा रहता है। इसलिए निम्न समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेः
यह सारे लक्षण आंखों को किसी तरह का नुकसान पहुंचने का संकेत हो सकते हैं, इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
आंखों में खुजली रोकने के लिए सबसे पहले खुजली का कारण पता करके उसका समाधान करना जरूरी है। उपचार में शामिल हैः
ओवर द काउंटर मेडिकेशन- यदि आंख में कचरा चला गया है तो आई ड्रॉप उसे निकलाकर आंखों को साफ कर देगा।
प्रिसक्रिप्शन दवा- यदि कंजक्टिवाइटिस जैसी कोई समस्या है तो डॉक्टर इसे ठीक करने के लिए आपको दवा देगा। खुजली से बचने के लिए आप आंखों को गर्म कपड़े से सेंक भी सकते हैं।
यदि किसी तरह की एलर्जी या समस्या नहीं है, बल्कि आंखों में खुजली आपकी आदत बन चुकी है तो उसे रोकने के लिए कुछ ऐसा करेः
ह्यूमिडिफायर के इस्तेमाल से आंखों और त्वचा को ड्राई होने और खुजली से बचाया जा सकता है।
कुछ घरेलू तरीके अपनाकर आंखों की खुजली की समस्या का उपचार किया जा सकता है, इसमें शामिल हैः
कंप्यूटर पर या कोई भी काम कई घंटों तक लगातार करने से आंखों पर दबाव पड़ता है जिससे आंखों में खुजली होने लगती है। आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए आप 20-20-20 का नियम फॉलो कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 20 मिनट तक कंप्यूटर पर काम करने के बाद आपको स्क्रीन से हटकर 20 फीट की दूरी पर रखी किसी चीज को 20 सेकंड तक देखना होगा, इससे आंखे रिलैक्स हो जाती है।
यदि किसी एलर्जी की वजह से आंखों में खुजली हो रही है तो तुरंत राहत के लिए आप गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर आंखों की सिंकाई कर सकते हैं। जिस आंख में खुजली हो रही है वह सूजी हुई और गर्म महसूस हो तो ठंडे पानी से सिंकाई करने से खुजली से राहत मिलती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
धूल-मिट्टी, केमिकल और मेकअप इन सभी के कारण आंखों में खुजली हो सकती है। इसलिए रात को सोने से पहले आंख और इसके आसपास अच्छी तरह साफ करें। यदि आंख में कुछ चला गया है तो पहले ठंडे पानी से आंखों को धोकर उसे निकालें। यदि आई मेकअप किया है तो आंखों को धोने से पहले मेकअप रिमूव कर लें।
सूखी हवा से आंखों में खुजली की समस्या हो सकती है, क्योंकि यह आंखों को भी ड्राई बना देता है। इसलिए जिन्हें आंखों में खुजली की समस्या हो उन्हें अपने बेडरूम में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना चाहिए खासतौर पर ठंडी के मौसम में।
कॉन्टेक्ट लेंस पहनकर सोने से भी आंखों में खुजली हो सकती है, इसलिए सोने से पहले इसे निकाल लें। यदि खुजली की समस्या है तो कुछ दिनों तक लेंस से परहेज करें।
यदि आंखों में खुजली की समस्या ठीक होती है, तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी। उपचार शामिल हैः
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।