आज के समय में लोगों में फेंफड़ों संबंधित बीमारिया काफी बढ़ती जा रही हैं। लंग डिजीज (Lung Disease) में आजकल सबसे पहले काेविड-19 का नाम आता है। लेकिन इसके अलावा, लोगों में सांस की बढ़ती समस्या के और कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि अस्थमा और सीओपीडी (Asthma and COPD) यानि कि क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease) की समस्या। यह दोनों ही श्वसन संबंधी बीमारियां हैं, जो काफी समय से लोगों को प्रभावित करती आ रही हैं। सांस की बामारी में अस्थमा और सीओपीडी दोनों ही बहुत गंभीर बीमारी है। लेकिन अक्सर लोगों दोनों में फर्क नहीं समझ पाते हैं। काेविड से पहले होने वाली कोई भी सांस से संबंधित बीमारी को लोग अस्थमा के रूप में देखते थें, पर यह धारणा गलत हैं। रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम (Respiratory problem) के कई कारण हो सकते हैं। आज हम यहां बात करेंगे अस्थमा और सीओपीडी (Asthma and COPD) की, दोनों ही सांस की बीमारी हैं, पर दोनों ही एक -दूसरे से अलग हैं। इन दोनों के बीच के अंतर को जानने के लिए आप पहले जानें कि अस्थमा और सीओपीडी है क्या, इन दोनों के बीच के लक्षणों में दिखने वाले अंतर और ट्रीटमेंट के बारें, जानिए: