सिरदर्द को आमतौर पर हम सामान्य समस्या मानते हैं। आपने सिरदर्द से जुडी एक अन्य बीमारी के बारे में भी सुना होगा, जिसे माइग्रेन कहा जाता है। जब आप सिर में दर्द या दबाव महसूस करते हैं तो यह बताना मुश्किल हो जाता है कि यह सामान्य सिरदर्द है या आप माइग्रेन से पीड़ित हैं। लेकिन आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी कि माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द में बहुत फर्क होता है। अगर आपको इन दोनों के बीच का अंतर पता होगा, तो आप सही उपचार से जल्दी ठीक हो सकते हैं। इसके साथ ही, भविष्य में भी आप इस समस्या से बच सकते हैं। जानिए, सिरदर्द और माइग्रेन (Headache and Migraine) के बारे में विस्तार से। शुरुआत करते हैं इनके बीच के अंतर से।