ट्रांसक्यूटेनियस वेगस नर्व स्टिम्युलेशन (Ear tickle therapy) के प्रभावों पर हाल ही में एक अध्ययन किया गया था, जो 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए ब्रेथरटन ए ऑल. द्वारा ग्लासगो में आयोजित किया गया था। इसमें इयर स्टिम्युलेशन के संभावित लाभों पर रिसर्च किया गया।