7. खीरा
चेहरे पर खीरे का जूस बनाकर या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं। थोड़े दिनों में ही रंग निखरने लगेगा।
8. नींबू
नींबू का रस चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा रोजाना दिन में दो बार करने से रंग गोरा होने लगता है।
9. टमाटर
टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा। नारियल पानी से चेहरा धोने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं, रंग निखरने लगता है।
और पढ़ें : स्किन लाइटनिंग क्रीम क्या कोमा के लिए जिम्मेदार हो सकती है ?
10. आलू
अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं, तो आलू की स्लाइस लेकर हल्के-हल्के से मसाज करें। रोज ऐसा करने से चेहरे का रंग निखर जाता है। आलू में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल, विटामिन-बी 6, जिंक, विटामिन-सी और फास्फोरस त्वचा में कोलेजन को फिर से बनाने में मददगार होते हैं। इसकी वजह से ही चेहरे के डार्क पैचेज और पिगमेंटेशन को दूर करने में आलू उपयोगी होता है। आलू के टुकड़े को चेहरे पर अच्छी तरह रगड़ें। आप चाहे तो इसका रस निकालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सूखने पर इसे धो लें। इससे आपकी त्वचा थोड़ी ड्राय हो सकती है इसलिए इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
12. तरबूज
तरबूज का छोटा टुकड़ा लेकर चेहरे पर मलें। इसे एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
13. विटामिन-ई
विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल स्किन लाइटनिंग घरेलू उपाय के रूप में किया जाता है। डार्क पैचेज से राहत पाने के लिए इसका उपयोग हर दिन करें। इससे त्वचा ग्लो भी होने लगती है। एक विटामिन ई कैप्सूल लें और इसे काटकर इसके अंदर का ऑयल निकाल लें। फेसवॉश के बाद इसे अच्छी तरह चेहरे पर अप्लाई करें और दो मिनट तक मसाज करें। रात में सोने से पहले ऐसा करें और सुबह उठकर सादे पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।
14. छाछ
स्किन लाइटनिंग घरेलू उपाय के रूप में हल्दी का उपयोग करना लाभकारी हो सकता है। छाछ में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो स्किन को एक से दो टोन तक हल्का करने में मदद करते हैं और डार्क पैचेज को खत्म करते हैं। इसके लिए कुछ दिनों तक साफ चेहरे पर रूई की मदद से इसे लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद सूखने पर इसे सादे पानी से धो लें। कुछ ही वक्त में फर्क महसूस होगा।