बोरेज ऑइल:
ऑयल में मिनरल्स, विटामिन, गामा लिनोलेनिक एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड मौजूद होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। बोराज के ऑइल से मसाज करने पर शरीर में मौजूद कई विकार आसानी से दूर हो जाते हैं। सोरायसिस और एक्जिमा के इलाज में भी बोराज ऑइल का उपयोग किया जाता है।
आलमंड ऑइल:
शरीर के मसाज के लिए यह सबसे अधिक लोकप्रिय ऑइल है। यह ऑइल बादाम से निकाला जाता है और पीले रंग का होता है। बादाम के तेल में ओलेइक और लिनोलेइक एसिड पाया जाता है और इस ऑइल से शरीर एवं चेहरे पर मसाज करने से शरीर की त्वचा कोमल और मुलायम होती है और यह ऑयल त्वचा को नमी प्रदान करने का भी कार्य करता है। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द एवं तकलीफ को दूर करने में भी सहायता करता है।
कोकोनट का तेल:
इस ऑइल को अन्य ऑइल की अपेक्षा अधिक गाढ़ा एवं भारी माना जाता है। लेकिन इस ऑइल में अधिक चिकनाहट नहीं होती है। नारियल के तेल में लैक्रिक एवं लौरिक एसिड पाया जाता है जो एंटी-माइक्रोबियल एजेंट का काम करता है और यह हमारी त्वचा को हानिकारक रोगाणुओं से बचाता है। इसमें फैटी एसिड की परत होती है इसलिए यह त्वचा की नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है। विटामिन ई की उपस्थिति के कारण त्वचा फिर से जीवंत हो उठती है और तरोताजा बनी रहती है।

एवाकाडो ऑइल:
इस ऑइल में एंटी-रिंकल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो बढ़ती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों एवं दाग-धब्बों को कम करता है। एवोकैडो ऑयल में विटामिन A, D और पोटैशियम पाया जाता है और इससे शरीर पर मसाज करने से रैशेज और एक्जिमा की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा एवोकैडो ऑयल में पैंथोथेनिक एसिड भी पाया जाता है जो त्वचा के लिए मॉश्चराइजर का काम करता है और स्किन को लचीला बनाता है।