4.नाक की एलर्जी के लिए एसेंशियल ऑयल में शामिल करें यूकेलिप्टस ऑयल (Eucalyptus Oil)
यूकेलिप्टस प्लांट से प्राप्त किया गया यूकेलिप्टस ऑयल साइनाइटिस (Sinusitis) और कंजेक्शन (Congestion) की अल्टरनेटिव रेमेडी (Alternative Remedy) हो सकती है। कई प्रकार के ओवर द काउंटर डिकंजेस्टेंट (Decongestant) जैसे कि चेस्ट रब में यूकेलिप्टस ऑयल पाया जाता है। यह कोल्ड और कफ से राहत प्रदान करने के साथ ही साइनस कंजेशन और स्टिफनेस से राहत प्रदान कर सकता है। इसका उपयोग स्टीम बाथ में किया जा सकता है। यूकेलिप्टस में पाया जाने वाला सिनिओल (Cineole) नाक की एलर्जी पर अच्छा प्रभाव दिखाता है। यह सिर दर्द, बंद नाक और बहती नाक के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
5.ऑरेगेनो ऑयल (Oregano Oil)
इसे अजवाइन का तेल भी कहा जाता है। ऑरेगेनो बैक्टीरिया से लड़कर साइनाइटिस (Sinusitis) के लक्षणों से राहत प्रदान करता है। यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।
6.लेमन ऑयल (Lemon Oil)
लेमन ऑयल का उपयोग अरोमाथेरिपी में एलर्टनेस और एनर्जी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेमन एसेंशियल ऑयल साइनस (Sinus) से राहत दिलाने में भी मददगार है। यह नेजल कंजेशन (Nasal Congestion) को ठीक करने में सहायक है। यह नैचुरल एंटीहिस्टामाइंस (Antihistamine) की तरह काम करके एक्सेसिव म्यूकस से राहत प्रदान करने के साथ ही इंफ्लामेटरी रिएक्शन को कम करने का काम करता है। यह रेस्पायरेटरी कंडिशन (Respiratory Conditions) में भी मददगार है। इसमें पाई जाने वाली एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज इसे नाक की एलर्जी के लिए एसेंशियल ऑयल की लिस्ट में काफी आगे रखती हैं। इसे लेवेंडर ऑयल और पेपरमिंट ऑयल के साथ यूज किया जा सकता है।
7. रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

नाक की एलर्जी के लिए एसेंशियल ऑयल (Essential Oil for Nasal Allergy) का उपयोग करना चाहते हैं तो रोजमेरी ऑयल भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे गुलमेंहदी का तेल भी कहा जाता है। यह साइनस के लक्षणों में भी राहत प्रदान करता है। इसमें पाई जाने वाली एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज इसे एलर्जी से लड़ने में मददगार बनाती हैं। इसमें अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) में मददगार है।
और पढ़ें: इतनी तरह के एलर्जीस का शिकार हो सकते हैं आप, क्या जानते थे ये बात?
8.बेसिल एसेंशियल ऑयल (Basil Essential Oil)
बेसिल को हिंदी में तुलसी कहा जाता है। बेसिल एसेंशियल ऑयल एलर्जन्स (Allergens) के एंफ्लामेटरी रिस्पॉन्स को कम करने का काम करता है। यह इम्यून सिस्टम को ओवरऑल सपोर्ट करता है। साथ ही एयरवेज को क्लियर करने में मददगार है। इसमें पाई जाने वाली एंटीमाइक्रोबियल (Antimicrobial) एब्लिटीज सिस्टम से टॉक्सिन्स को निकालने में मददगार हैं।
एसेंशियल ऑयल के साइड इफेक्ट्स (Essential Oil Side Effects)
भले ही ये प्रोडक्ट्स हर्बल और नैचुरल हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। जब भी एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें अच्छे ब्रांड का ही प्रोडक्ट चुनें। अगर आपको कई प्रकार की एलर्जीज हैं या कोई विशेष प्रकार के कैमिकल के प्रति आप संवदेनशील हैं तो यह अधिक एलर्जिक रिस्पॉन्स का कारण बन सकते हैं। किसी भी प्रकार के एसेंशियल ऑयल ट्रीटमेंट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- किसी भी एसेंशियल ऑयल का उपयोग करने से पहले इसे स्किन पर थोड़ा सा लगाकर टेस्ट करें। अगर 24 घंटे के अंदर कोई रिएक्शन नहीं होता है तो यह उपयोग के लिए सेफ माना जाएगा। किसी भी नए एसेंशियल ऑयल के लिए यह टेस्ट जरूर करें।
- बच्चों पर, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका उपयोग करने से सावधानियों को ध्यान से पढ़ें और डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।
- अनडायल्यूटेड ऑइल का उपयोग सीधे स्किन पर ना करें
- एसेंशियल ऑयल का उपयोग इंटरनली ना करें
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और नाक की एलर्जी के लिए एसेंशियल ऑयल के उपयोग से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।